Friday, June 25, 2021

NCB की मदद करेंगे पंकज त्रिपाठी, ड्रग्‍स के ख‍िलाफ इंटनैशनल ड्रग डे पर शेयर किया मेसेज

पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का शिकंजा कई सितारों पर कस चुका है। अपनी जांच के कारण लगातार सुर्खियों में भी बना रहा है। अब ऐक्टर () एनसीबी () के साथ आगे आए हैं। हालांकि इसका संबंध किसी भी तरह सुशांत सिंह राजपूत के केस से नहीं है। पंकज त्रिपाठी एनसीबी के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं। हर साल 26 जून को इंटरनैशनल डे अगेंस्ट ड्रग अब्यूज या () मनाया जाता है। इस दिन ड्रग्स के इस्तेमाल पर रोक और इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसके लिए पंकज त्रिपाठी ने एनसीबी से हाथ मिलाया है और ड्रग्स के इस्तेमाल के खिलाफ एक जरूरी संदेश देने का फैसला किया है। पंकज से इसके लिए एनसीबी के पटना जोनल यूनिट ने संपर्क किया था। हमारे सहयोगी 'बॉम्बे टाइम्स' से बात करते हुए पंकज ने कहा, 'मुझे लगता है कि जागरूकता के जरिए ही आज की पीढ़ी को ड्रग्स के इस्तेमाल से दूर किया जा सकता है। हमें ड्रग्स के चंगुल में फंसने के बजाए हमेशा जिंदगी के पॉजिटिव पहलू को देखना चाहिए। मैं हमेशा ड्रग्स के इस्तेमाल के खिलाफ खड़ा रहा हूं और हमेशा खड़ा रहूं। मुझे उम्मीद है कि देश और दुनिया एक दिन जरूर इसके चंगुल से मुक्त होगा और हमारी जीत होगी।' पंकज त्रिपाठी समझते हैं कि एक ऐक्टर के तौर पर उनका मेसेज काफी ज्यादा लोगों को जागरूक कर सकता है। पंकज ने इसके लिए एक वीडियो मेसेज रिकॉर्ड किया है जिसमें वह युवा पीढ़ी को ड्रग्स के इस्तेमाल के खिलाफ संदेश देंगे। वीडियो में पंकज त्रिपाठी ने सभी को ड्रग्स से दूर रहने का संदेश दिया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ddHQYc
via IFTTT

No comments:

Post a Comment