की मशहूर ऐक्ट्रेस और दुनियाभर में '' से पहचान रखने वाली ऐक्ट्रेस ने मंगलवार को तीसरी बच्ची को जन्म दिया है। गैल गैडोट ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ शेयर की है। इस तस्वीर में गैल गैडोट अपनी तीनों बच्चियों और पति यारॉन वर्सानो के साथ नजर आ रही हैं। गैल ने अपनी तीसरी बच्ची का नाम डैनिएला रखा है। गैल गैडोट ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा प्यारा परिवार। मैं इतनी शुक्रगुजार और खुश (और थकी हुई) कभी नहीं हो सकती, हम अपनी फैमिली में डैनिएला का स्वागत करते हैं। मैं आप सभी को प्यार भेज रही हूं।' देखें, गैल गैडोट का इंस्टाग्राम पोस्ट: गैल गैडोट के इस पोस्ट पर दुनियाभर के सिलेब्रिटीज और फैन्स उन्हें विश कर रहे हैं। बता दें कि मार्च के महीने में सोशल मीडिया के जरिए गैल गैडोट ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैन्स को दी थी। गैल गैडोट ने यारॉन वर्सानो से 2008 में शादी की थी। इनकी पहले दो बच्चियां 9 साल की अलमा और 3 साल की माया हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो गैल गैडोट की अगली फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' रिलीज होगी जिसमें बॉलिवुड ऐक्टर भी नजर आएंगे। इसके अलावा गैल गैडोट इजिप्ट की मशहूर रानी क्लियोपैट्रा के किरदार में भी नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dv3IhF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment