लंबे वक्त से खबरें आ रही हैं कि जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) के बेटे मीजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब इस पर मीजान ने खुद बिना कुछ छिपाए ईमानदारी से खुलकर बात की है। मीजान ने माना कि वह और नव्या सिर्फ दोस्त हैं। लिंक-अप के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मेरे लिए बच्चन फैमिली के घर में घुसना अजीब था। फिर मेरे लिए अपने पैरंट्स को फेस करना मुश्किल था। वे मुझे घूरते थे क्योंकि हम दोनों परिवार एक-दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं।' अब मीजान को नहीं लगता अजीब हालांकि, अब मीजान को अजीब नहीं लगता है। उन्होंने कहा, 'टाइम बदल गया है और अब खास मौकों पर जलसा जाना हो जाता है। आखिरी बार मैं तब गया था जब दिवाली की पार्टी थी। उस वक्त वहां पूरी इंडस्ट्री थी। असल में जलसा एक स्मारक है। अगर आप वहां जाते हैं तो पपराजियों से नहीं बच सकते हैं।' मीजान की बहन और नव्या हैं बेस्ट फ्रेंड मीजान ने यह भी क्लियर किया कि वह और नव्या दोस्त बने क्योंकि उनकी बहन और नव्या बेस्ट फ्रेंड रहे हैं। ऐक्टर ने कहा, 'दोनों न्यू यॉर्क में साथ पढ़ते थे। फिर हमारी फैमिली फिल्म इंडस्ट्री से ही जुड़ी हुई है तो हम एक-दूसरे को जानते हैं।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3AgHsBN
via IFTTT
No comments:
Post a Comment