Monday, June 28, 2021

आमिर खान के साथ फिर नजर आएंगी मोना सिंह, बोलीं- उन्हें हर चीज के बारे में सबकुछ पता होता है

कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस () अब () की फिल्म '' () में नजर आएंगी। यह दूसरा मौका होगा जबकि मोना सिंह फिल्म में आमिर खान के साथ काम करती नजर आएंगी। इससे पहले वह आमिर के साथ '3 इडियट्स' में नजर आई थीं। मोना सिंह ने खुलकर आमिर की तारीफ की है और बताया है कि आमिर के साथ काम करने का उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा। हमारे सहयोगी 'Zoom Digital' से बात करते हुए मोना ने बताया कि अभी भी फिल्म में उनकी 3-4 दिन की शूटिंग बाकी है जो जल्द ही पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए बेहद खूबसूरत सफर रहा है।' मोना ने कहा कि आमिर के साथ काम करना एक 'लेजेंड' और एक 'पर्फेक्शनिस्ट' के साथ काम करने जैसा है। आमिर के साथ काम करने के बारे में मोना ने आगे कहा, 'जिससे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। मुझे पता है कि वह सेट्स पर हर चीज के बारे में सबकुछ जानते हैं। मतलब कैमरा ऐंगल क्या है, लाइट कहां होनी चाहिए या डायलॉग्स क्या हैं। मै सोचती थी कि वह अभी लाइट को देख रहे हैं, या शायद उन्हें नहीं पता कि डायलॉग्स क्या है लेकिन उन्हें सब पता होता है। वह बेहद इंटेलिजेंट हैं और एक बहुत अच्छे ऐक्टर हैं।' आमिर के साथ दोबारा काम करने के बारे में मोना ने कहा, 'मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं कि यह आमिर के साथ मेरी दूसरी फिल्म है। ऐसा लोगों के करियर में कम ही होता है। इसलिए मुझे ऐसा महसूस होता कि मैं खास हूं।' हालांकि मोना ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में अपने रोल, सीन और कहानी के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म हॉलिवुड मूवी 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी अडैप्टेशन है। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जा सकती है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3y0Fio9
via IFTTT

No comments:

Post a Comment