Tuesday, June 29, 2021

रणदीप हुड्डा ने अपने डॉगी को बताया संस्कारी, तस्वीर शेयर कर दिखाई झलक

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)ने अपने प्यारे डॉगी की के साथ एक फोटो शेयर कर उसे संस्कारी बताया है। दरअसल यह तस्वीर उस समय की है जब भगवान की मूर्ति के सामने रणदीप सिर झुकाए नजर आ रहे हैं और वहीं उनके पास उनका प्यारा डॉगी बाम्बी भी उनके ही अंदाज में खड़ा है। रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर अपने डॉगी के साथ यह खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रणदीप भगवान की मूर्ति के सामने सिर झुकाए प्रणाम करते दिख रहे हैं। उनके साथ उनका प्यारा बाम्बी भी अपनी दोनों पिछली टांगों पर खड़ा दिखाई दे रहा है। तस्वीर वह भी भगवान के सामने प्रणाम वाली मुद्रा में नजर आ रहा है। इसे शेयर कर रणदीप ने कैप्शन में लिखा, 'संस्कारी डॉग अलर्ट', बाम्बी, #MondayMotivation #DogsOfInstagram #adoptdontshop.' रणदीप का इंस्टाग्राम इस बात का सबूत है उन्हें जानवरों से काफी प्यार है। वर्कफ्रंट की बात करें तो, हाल ही में सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म 'राधे:योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में दमदार विलन के रोल में नजर आए थे। इसके अलावा रणदीप जल्द ही 'अनफेयरएनलवली' में इलियाना डिक्रूज के साथ नजर आने वाले हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3y5r8C4
via IFTTT

No comments:

Post a Comment