अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह किसी म्यूजिक कॉन्सर्ट में अपने बच्चों को लेकर पहुंचे हैं। यह वीडियो अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा (Shweta Bachchan Nanda)ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में खचाखच भीड़ के सामने मंच पर खड़े अमिताभ अपने दोनों बच्चों का परिचय कुछ इस तरह देते दिख रहे हैं। वीडियो में अमिताभ कहते नजर आ रहे हैं, 'मेरे दो बच्चे भी आए हुए हैं, मैं आप सबको उनसे मिलवाना चाहता हूं। अमिताभ हाथ पकड़कर अभिषेक बच्चन को स्टेज पर फैन्स के सामने लेकर आते हैं और कहते हैं- इनका नाम अभिषेक है और ये मेरी बेटी श्वेता है। दोनों बच्चे वहां मौजूद भीड़ को हलो कहते हैं। अमिताभ के दोनों बच्चों को देखकर भीड़ भी काफी उत्साहित नजर आ रही है और लोग तालियां बजाकर उनका स्वागत करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 'हलो, क्या आप मुझे ढूंढ रहे हैं...?' श्वेता ने लंबे समय बाद इंस्टाग्राम पर कमबैक किया है,। उन्होंने फरवरी में आखिरी पोस्ट किया था। श्वेता ने अन्य स्टार किड्स की तरह फिल्मों को अपना करियर नहीं बनाया। हालांकि, कुछ समय पहले एक ऐड में अपने पिता के साथ काम करने का मौका जरूर मिला। डिजाइनर मोनिषा जयसिंग के साथ उनका अपना फैशन लेबल MXS है। श्वेता राइटर भी हैं, उन्होंने साल 2018 में अपना पहला नोवल 'पैराडाइज टावर' रिलीज किया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dDDvxJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment