Friday, June 25, 2021

SRK का नाम नानी ने रखा था 'अब्दुर रहमान', दिलचस्प है शाहरुख खान नाम पड़ने की कहानी

बॉलिुवड के 'बादशाह' () को दुनिया इसी नाम से जानती है। लोग प्‍यार से उन्‍हें SRK भी बुलाते हैं। लेकिन उनके नाम को लेकर दिलचस्‍प किस्‍सा खुद शाहरुख ने शेयर किया था। 'किंग खान' ने बताया था कि उनकी नानी ने उनका कुछ और ही नाम रखा था। जी हां, शाहरुख की नानी मां (Maternal Grandmother) ने उनका नाम अब्‍दुर रहमान (Abdur Rehman) रखा था। हालांकि, उनका यह नाम कहीं रजिस्‍टर नहीं करवाया गया था। लेकिन नानी की इच्‍छा यही थी कि उनका नाती इसी नाम से जाना जाए। शाहरुख ने तब माजक में कहा था, 'बड़ा अजीब लगात सुनने में जब कोई कहता कि 'बाजीगर' के हीरो अब्‍दुर रहमान हैं।' अनुपम खेर के शो में किया था खुलासाशाहरुख खान ने यह भी बताया कि उन्‍हें उनका मौजूदा नाम उनके पिता मीर ताज मोहम्‍मद खान (Meer Taj Mohammed Khan) ने दिया था। 'शाहरुख' का मतलब है 'राजकुमार जैसे चेहरे' वाला। अपने नाम को लेकर यह दिलचस्‍प बात शाहरुख ने अनुपम खेर () के टीवी शो 'द अनुपम खेर शो' में दी थी। 'मेरा नाम बचपन में अब्‍दुर रहमान रखा था'अनुपम खेर के शो में यह मजेदार किस्‍सा तब सामने आया था, जब उन्‍होंने शाहरुख से पूछा था, 'आप किसी अब्‍दुल रहमान नाम के इंसान को जानते हैं?' इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं जानता किसी को नहीं हूं, मेरी जो नानी थीं... और उन्‍होंने मेरा नाम बचपन में अब्‍दुर रहमान रखा था।' कहीं रजिस्‍टर नहीं हुआ था ये नामइस पर अनुपम खेर ने उनसे पूछा, 'आप को मेरे इस सवाल से हैरानी हुई कि आपका असली नाम आपकी नानी ने अब्‍दुर रहमान रखा था?' शाहरुख ने कहा, 'हां, मुझे काफी हैरानी हुई। हां, मतलब कहीं रजिस्‍टर नहीं हुआ लेकिन वो चाहती थी कि मेरा नाम अब्‍दुर रहमान रहे। मुझे अजीब सा लगा अभी, आप सोचो शाहरुख खान इन एंड एज 'बाजीगर' सुनने में ज्‍यादा बेहतर लगता है। अब्‍दुर रहमान सुनने में अजीब लगता।' 'मुझे चिढ़ाते थे मेरे भाई-बहन, गाते थे गाना'शाहरुख खान ने आगे कहा, 'जब मैं थोड़ा सा बड़ा हुआ तो मेरी जो कजिन्‍स हैं, वो छेड़ते थे, कहते थे कि जब तेरी शादी होगी तो हम ये गाना गाएंगे- अब्‍दुर रहमान की मैं अब्‍दुर रहमानिया। ये कोई पुराना गाना था।' ऐक्‍टर ने आगे बताया कि उनके पिता ने उनका नाम शाहरुख रखा, जिसका मतलब होता है कि प्रिंस जैसे चेहरे वाला, जबकि बहन का नाम लाला रुख रखा। शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैंने इसका मतलब थोड़ा बदल दिया। मैंने इसे प्रिंस चार्ल्‍स जैसे चेहरे वाला कर दिया, क्‍योंकि मेरी नाक थोड़ी बढ़ी हुई है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3A2Qan6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment