बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स में शुमार दिलीप कुमार () को बुधवार के दिन 'हिंदुजा हॉस्पिटल' में एडमिट कराया गया है। एक महीने के अंदर ऐसा दूसरी बार हुआ है कि ऐक्टर को सांस लेने की तकलीफ की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। दिलीप कुमार के फैमिली फ्रेंड फैसल फारूकी ने दिलीप कुमार ट्विटर हैंडल से ऐक्टर की हेल्थ अपटेड शेयर किया है। फैसल ने ट्वीट करते हुए कहा,'ऐक्टर को उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण हिंदुजा अस्पताल, खार में भर्ती कराया गया है। दिलीप साहब की उम्र 98 हैं, जिसके कारण उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साब ने आपके प्यार और प्रार्थना की सराहना की है।' फारुक के इस ट्वीट से भी यह बात भी साफ होती है कि अब दिलीप कुमार पहले से ठीक हैं। इससे पहले भी जून महीने में ऐक्टर को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से इसी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। ऐक्टर को कुछ दिन ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा गया था। बाद में उन्हें 11जून को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी। हॉस्पिटल के एक सोर्स के मुताबिक बुधवार को ऐक्टर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। फिलहाल वह ठीक हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई को हॉस्पिटल सोर्स ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें बुधवार की दोपहर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उनकी उम्र को देखते हुए परिवार किसी भी तरह का रिस्क लेना नहीं चाहती हैं। इसलिए उन्हें एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह आईसीयू में हैं और पहले से ठीक हैं। दिलीप कुमार की पत्नी और ऐक्ट्रेस सायरा बानो अक्सर ऐक्टर की हेल्थ अपडेट फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। इसके पहले भी जब एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें डिस्चार्ज किया गया था तो इसकी जानकारी भी सायरा ने दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल के जरिए दी थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3y8qPqg
via IFTTT
No comments:
Post a Comment