Wednesday, May 26, 2021

वरुण धवन ने यूट्यूबर को लगाई फटकार, अरुणाचल के MLA के लिए की थी नस्‍लभेदी टिप्‍पणी

बॉलिवुड ऐक्टर वरुण धवन () इन दिनों अपनी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि एक खास वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में () ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह अरुणाचल प्रदेश के एक कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग (Ninong Ering) के ऊपर नस्‍लभेदी टिप्‍पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही आम लोगों से लेकर सिलेब्रिटीज तक इसकी आलोचना कर रहे हैं। वरुण धवन ने भी पारस सिंह और उनके वीडियो पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया जोकि खूब वायरल हो रहा है। पारस को इस विवादित वीडियो के सामने आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि पारस सिंह ने हाल ही में वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अरुणाचल के MLA निनॉन्ग एरिंग (Ninong Ering) को 'नॉन इंडियन' कहते हुए नजर आ रहे हैं। वरुण ने यूट्यूबर को कड़ी फटकार लगाई है। वरुण धवन अपने पोस्‍ट में यूट्यूबर को फटकार लगाते हुए लिखते हैं, 'अरुणाचल प्रदेश में इतना वक्त बिताने का बाद भी देश का हिस्सा न समझना यह बेहद मुर्खतापूर्ण है। अब समय आ गया है कि हम खुद को और दूसरों को इस बारे में शिक्षित करें कि यह कितना गलत है।' वरुण धवन ने राजकुमार राव के पोस्ट का भी स्क्रीनशॉट शेयर किया है। वरुण धवन से पहले राजकुमार राव ने भी इस मामले में पोस्‍ट शेयर करते हुए पारस सिंह की आलोचना की थी। राजकुमार राव ने लिखा, 'अपने देश और अपने क्षेत्र के बारे में अनजान होना अपने आप में मूर्खता है, लेकिन जब इसे इस तरह से व्यक्त किया जाता है तो यह जहर की तरह हो जाता है। हम सभी को साथ मिलकर एक आवाज में इस तरह की बेवकूफी की निंदा करने की जरूरत है और सभी बेवकूफों को यह समझाना चाहिए कि अब यह स्वीकार नहीं किया जाएगा।' दरअसल हाल ही में निनॉन्ग एरिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा था, जिसमें भारत में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के रूप में PUBG मोबाइल गेम की फिर से लॉन्चिंग पर रोक लगाने की मांग की थी। इसी मुद्दे पर पारस सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह निनॉन्ग एरिंग पर नश्लभेदी टिप्पणी करते नजर आए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3oVe2UD
via IFTTT

No comments:

Post a Comment