Wednesday, May 26, 2021

टॉम क्रूज के साथ 'मिशन इम्पॉसिबल 7' में नजर आएंगे प्रभास?

भारत में अगर इस समय सबसे पॉप्युलर स्टार्स की बात की जाए तो उसमें तेलुगू सुपरस्टार () का नाम जरूर लिया जाएगा। 'बाहुबली' की सफलता के बाद प्रभास की पॉप्युलैरिटी इंटरनैशनल लेवल तक पहुंच चुकी है। अब अगर कुछ हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास सुपरस्टार () की फेमस सीरीज की अगली ऐक्शन फिल्म '' () में एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आ सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रभास 'मिशन इम्पॉसिबल 7' में एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आ सकते हैं। हालांकि प्रभास या मिशन इम्पॉसिबल की टीम की तरफ से ऐसी किसी भी खबर को कन्फर्म नहीं किया गया है। हालांकि इस वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि 'मिशन इम्पॉसिबल 7' के डायरेक्टर क्रिस्टफर मैकेरी ने इस बात को कन्फर्म किया है कि प्रभास उनकी फिल्म में नजर आएंगे। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि प्रभास ने 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की टीम से इटली में उस वक्त मुलाकात की थी जब वह अपनी आने वाली फिल्म 'राधे श्याम' की शूटिंग वहां कर रहे थे। कहा जा रहा है कि डायरेक्टर मैकेरी ने प्रभास को वहां पर स्क्रिप्ट का नरेशन भी दिया था। अगर इस रिपोर्ट में सच्चाई है तो प्रभास का नाम भी उन भारतीय स्टार्स की सूची में शामिल हो जाएगा जो हॉलिवुड या अन्य इंटरनैशनल फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वैसे बता दें कि इससे पहले 'मिशन इम्पॉसिबल' की पिछली फिल्म में अनिल कपूर एक छोटे से किरदार में नजर आ चुके हैं। हाल की बात करें तो पिछले साल धनुष फिल्म 'द ग्रे मैन' में नजर आए थे जिसमें क्रिस इवांस और रेयान गॉसलिंग मुख्य किरदारों में थे। जल्द ही प्रियंका चोपड़ा भी कियानू रीव्स के लीड रोल वाली 'मैट्रिक्स 4' में और अली फजल 'डेथ ऑन द नाइल' में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2SnonMZ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment