कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी इंट्रेस्टिंग है। सोहा अली खान (Soha Ali Khan) से शादी से पहले उन्हें शर्मिला टैगोर से मिलना पड़ा था।
बॉलिवुड ऐक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) मंगलवार यानी 25 मई को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने ऐक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) से शादी की है। सोहा ने एक बार कुणाल से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया था जब वह उनकी मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) से पहली बार मिले थे। क्या था वह दिलचस्प किस्सा, यहां हम आपको बता रहे हैं...
सोहा को था मां पर भरोसा
2012 में एक इंटरव्यू के दौरान कुणाल और सोहा से पूछा गया था कि उन्होंने पैरंट्स से एक-दूसरे के बारे में कैसे बात की। इस पर सोहा ने कहा था कि उन्हें अपनी मां पर भरोसा था कि वह इस बारे में पिता मंसूर अली खान पटौदी को बताएंगी।
हम लड़कों के बारे में चर्चा नहीं करते
सोहा ने बताया था, 'मैंने कभी अपने पिता से इस बारे में सीधे नहीं कहा क्योंकि हम लड़कों के बारे में चर्चा नहीं करते। मैंने इस बारे में मां से कहा कि वह उन्हें इस बारे में बताएं। मां बेहद उदारवादी हैं और मेरी पसंद पर भरोसा करती हैं।'
तब कुणाल ने पहन रखी थी बाथरोब
सोहा के मुताबिक, 'कुणाल से मां '99' के सेट पर मिलीं और दुर्भाग्यवश, वह एक सीन कर रहे थे जिसमें उन्होंने पिंक बाथरोब पहन रखी थी।' इंटरव्यू के दौरान सोहा को ठीक करते हुए कुणाल ने 'वाइट बाथरोब' कहा तो उस पर सोहा ने कहा, 'हां, शॉर्ट्स के साथ वाइट बाथरोब। मां ने कुणाल को तुरंत पसंद कर लिया और कुणाल भी सभी मां के साथ बहुत अच्छे हैं।'
कुणाल के पैरंट्स थे असहज
इसी सवाल के जवाब में कुणाल ने कहा था, 'यह काफी कैजुअल और इन्फॉर्मल था। मुझे लगता है कि मेरे पैरंट्स शायद थोड़ा असहज थे, खासतौर पर मेरे डैड क्योंकि यह पहला मौका था जब मैंने उनसे कहा था कि मैं एक लड़की देख रहा हूं।'
शर्मिला टैगोर के सामने नर्वस थे कुणाल
वहीं, सोहा के परिवार के बारे में बात करते हुए कुणाल ने कहा था, 'मैं सैफ भाई से काफी प्रभावित था। कोई भी उनके साथ रह सकता है क्योंकि वह बहुत ही एंटरटेनिंग आदमी हैं। मैं अम्मा (शर्मिला टैगोर) की बहुत इज्जत करता हूं। वह लेजंडरी ऐक्ट्रेस हैं और शुरू में मैं उनके सामने काफी नर्वस था। सबा बहुत ही रियल पर्सन हैं।'
फिल्म सेट पर मिले थे कुणाल और सोहा
बता दें, कुणाल और सोहा 2009 में फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' के सेट पर मिले थे। इसके बाद जनवरी 2015 में दोनों ने शादी कर ली। 2017 में कपल ने बेटी इनाया का वेलकम किया।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ugEFEv
via IFTTT
No comments:
Post a Comment