Monday, May 24, 2021

संजय कपूर बोले- शनाया बहुत समझदार है, उसे कुछ सिखाने की जरूरत नहीं है

ऐक्टर इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज 'द लास्ट ऑवर' में पहली बार पुलिसवाले के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं, उनकी बेटी भी बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं। एक खास बातचीत के दौरान संजय ने हमसे अपने करियर के उतार-चढ़ाव से लेकर शनाया के डेब्यू तक पर खुलकर चर्चा की। अपनी दूसरी पारी में आप ज्यादा वैराइटी वाले रोल कर रहे हैं। आपके हिसाब से इंडस्ट्री के नजरिए में आपके प्रति क्या और कैसे बदलाव आया?देखिए, मुझे इस इंडस्ट्री में 26 साल हो गए। 26 साल पहले 8 मई को मेरी पहली फिल्म 'प्रेम' लगी थी और हर ऐक्टर की जिदंगी में ऐसा बदलाव या एक ट्रांजिशन पीरियड आता है। जब आप यंग लड़के होते हैं, तो रोमांटिक फिल्में करते हैं, फिर एक नया दौर शुरू होता है। मुश्किल से 1 पर्सेंट लोगों के साथ ऐसा नहीं होता, बाकी के साथ होता है, तो मेरे साथ भी यही हुआ, लेकिन उस दौर में मैंने ये नहीं किया कि जो भी ऑफर मिले, वो फिल्म कर लूं। जब मुझे अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे, तब भी मैंने तय किया कि मैं करूंगा, तो अच्छा काम करूंगा या नहीं करूंगा। उस दौर में मैंने मल्टीस्टारर फिल्में भी कीं, जैसे 'लक बाय चांस'। फिर, मैं प्रोडक्शन में चला गया, 'तेवर' बनाई। फिर, जब ओटीटी आया, तो मुझे खुशकिस्मती से मुझे 'लस्ट स्टोरीज' मिली, जिसने मेरे करियर का रुख बदल दिया। इसलिए, मेरा मानना है कि इंसान को हमेशा तैयार होना चाहिए। अगर आपमें टैलंट है, तो आपको मौका मिलेगा। अगर आप तैयार रहेंगे, तो जब मौका मिले, चौके-छक्के मारिए। मैंने वही किया, ये नहीं कि जब मौका आएगा, तब मैं खुद को तैयार करूंगा। मैं हमेशा तैयार था, मैंने न उम्मीद छोड़ी थी, न अपना फोकस खोया था। शायद इसी वजह से मैं आज आपके सामने हूं। उस दौर में जब काम नहीं मिल रहा था, तब दूसरों को देखकर कभी निराशा का भाव नहीं आता था?मैंने हमेशा आधा भरा गिलास देखा। क्यों हुआ, कैसे हुआ, ये सोचकर क्या फायदा? कुछ गलत फिल्में की होंगी। फिर, हर चीज का वक्त होता है। जैसे 'लक बाय चांस' में मेरे काम की आज तक लोग तारीफ करते हैं, लेकिन आपको यकीन नहीं होगा कि मुझे उसके बाद एक फिल्म नहीं मिली। जबकि, एक आधे घंटे की शॉर्ट फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' ने मेरे करियर के लिए वो किया, जो 40 फिल्में नहीं कर पाईं, तो कभी-कभी किस्मत भी होती है। तारीफ के बाद भी काम नहीं मिलता, लेकिन मुझे कोई कड़वाहट नहीं है। यही जिंदगी है। आप मेहनत करते रहो, बजाय ये सोचने के कि ऐसा क्यों हुआ? मेरे पापा हमेशा कहते थे कि जो पांच लोग तुमसे आगे हैं, उनको मत देखो। यहां 94 लोग तुमसे पीछे हैं। हो सकता है कि वे आपसे ज्यादा टैलंटेड हैं, लेकिन उनको वो भी मौका नहीं मिलता, तो तुम्हें खुश होना चाहिए। आज 26 साल के बाद भी मैं ऐसे शोज कर रहा हूं, तो मैंने जिंदगी में कुछ तो सही किया होगा। लोग ऐक्टर्स को दो साल में भूल जाते हैं। 26 साल बहुत लंबी जर्नी होती है। इस सीरीज में सबसे चुनौतिपूर्ण क्या रहा? पुलिसवाले का रोल निभाने के लिए कोई खास तैयारी करनी पड़ी?इससे पहले मैंने कभी भी पुलिसवाले का रोल नहीं किया था। हालांकि, मेरा किरदार अरूप फिल्मों के सुपरकॉप जैसा नहीं है। एक आम इंसान है। उसकी जिंदगी की अपनी परेशानियां हैं। बेटी के साथ रिश्ते में उतार-चढ़ाव है। इन सारे लेयर्स को समझना चुनौतिपूर्ण था, लेकिन हमने शूट से पहले वर्कशॉप कीं। इस दुनिया, अपने किरदारों को समझा। तीन-चार दिन पहले सिक्किम पहुंच गए, तो शूट के वक्त लोकेशंस भी अंजान नहीं रह गई थीं। इसके बावजूद वहां शूटिंग करना काफी मुश्किल था। सिक्किम बहुत खूबसूरत है, लोग बहुत अच्छे हैं, खाना बहुत अच्छा है, लेकिन वह शूटिंग के लिए आसान नहीं है। जैसे जो हमारी आखिरी लोकेशन थी जुलुप, वहां तो कोई होटल भी नहीं था। वहां जब बर्फ पड़ती है, तो सब बंद हो जाता है, तो जब हम वहां पर शूटिंग कर रहे थे, हमें कहा गया था कि आपको जरा भी लगे कि बर्फ पड़ने वाली है, तो आप वहां से निकल जाएं, वरना अगर बर्फबारी शुरू हो गई, तो आप तीन दिन तक निकल नहीं सकेंगे। वहां न आपको कुछ खाने को मिलेगा, न कुछ, तो ऐसी चुनौतियां थीं, लेकिन काम में मजा बहुत आया। आपके आने वाले प्रॉजेक्ट्स में 'फाइंडिंग अनामिका' के अलावा और क्या है?'फाइंडिंग अनामिका' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा मैंने एक शॉर्ट फिल्म भी पूरी है। अब आपकी बेटी शनाया भी फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। आपने उन्हें क्या सलाह दी?आज के बच्चे बहुत समझदार हैं। शनाया आज 21 की है, जब मैं 21 का था, उसके मुकाबले वे कहीं ज्यादा स्मार्ट है। उसने मेरे करियर को बहुत करीब से देखा है, तो वह सबकुछ जानती ही है। मुझे उसे कुछ सिखाने या बताने की जरूरत नहीं है। अगर मुझे अब भी बताना पड़े कि एक ऐक्टर की क्या जिंदगी होती है, तो उसने अपनी जिंदगी में कुछ नहीं सीखा। उसने मुझे बहुत करीब से देखा है। उसे ऐक्टर बनना था, तो न सिर्फ मुझे, उसने हमारी फैमिली में बहुत सारे लोग फिल्मों में हैं, तो सबको करीब से ऑब्जर्व किया है, तो हमें कुछ बताने की जरूरत नहीं है। उसे पता है कि उसे क्या करना है। मैं एक ही बात कहता हूं कि इस इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। आज स्टारडम शायद जल्दी मिल जाती है, लेकिन अगर आप अच्छे नहीं हैं, तो वह खत्म भी उतनी ही जल्दी होती है, क्योंकि इतने सारे लोग रोज आ रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3vk9PMN
via IFTTT

No comments:

Post a Comment