Monday, May 24, 2021

VIDEO: जब रितिक रोशन ने खतरे में डाल दी थी अभय देओल-फरहान अख्तर की जान

रितिक रोशन(), () और (Farhan Akhta) की फिल्म '' () को आज भी काफी पसंद किया जाता है। फिल्म को रिलीज हुए लगभग 10 साल हो चुके हैं मगर फिर भी यंगस्टर्स के बीच यह अभी भी काफी पॉप्युलर है। इस फिल्म की शूटिंग बहुत सी खूबसूरत लोकेशंस पर हुई थी मगर कम ही लोगों को पता है कि एक सीन को शूट करते हुए ने अभय देओल और फरहान अख्तर की जान को खतरे में डाल दिया है। जब कार गिरने लगी खाई में हाल में एक वीडियो सामने आया है जिसमें अभय देओल बता रहे हैं कि शूटिंग के दौरान रितिक कैसे लगभग उनकी जान ले ही ली थी। अभय ने बताया, 'रितिक ने मुझे और फरहान को लगभग मार ही दिया था। वह ड्राइवर सीट पर थे और कार को शूटिंग की लोकेशन पर रोकना था। मगर कार से उतरने से पहले वह उसे बंद करना भूल गए और उतर गए। इसके बाद कार खाई की तरफ जाने लगी। हालांकि रितिक ने तुरंत वापस आकर कार को रोका।' इस दौरान फरहान तो तेजी से कार से कूद गए मगर अभय देओल कार के भीतर ही सोच रहे थे कि वह अब मरने वाले हैं। देखें, यह बिहाइंड द सीन वीडियो: बता दें कि जुलाई 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई थी जो एक लंबी ट्रिप पर नए अडवेंचर करने के लिए निकले हैं। जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रितिक, अभय और फरहान के अलावा कटरीना कैफ और कल्कि केकलां मुख्य भूमिका में थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3oL97pr
via IFTTT

No comments:

Post a Comment