Tuesday, May 25, 2021

सलमान खान ने KRK के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा, 'राधे' को दिया था निगेटिव रिव्यू

बॉलिवुड सुपरस्टार () की हालिया रिलीज फिल्म '' () को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला-जुला रिव्यू मिला है। इस फिल्म ने भले ही कमाई के रेकॉर्ड्स बनाए हों मगर कुछ लोग इसे काफी बुरे रिव्यूज भी दे रहे हैं। इसी तरह सोशल मीडिया पर हमेशा सलमान खान की बुराई करने वाले (KRK) ने भी 'राधे' की काफी बुराई की है। अब सलमान खान की लीगल टीम ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। सलमान खान की लीगल टीम ने मुंबई के कोर्ट में यह केस दर्ज कराया है जिसका लीगल नोटिस सोमवार को केआरके को भेजा गया है। केआरके ने खुद इस बात को सोशल मीडिया पर बताया है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सलमान खान ने राधे के रिव्यू के लिए मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।' एक अन्य ट्वीट में केआरके ने कहा है कि वह कभी सलमान खान की फिल्म का रिव्यू नहीं करेंगे। उन्होंने लिखा, 'मैं कई बार कह चुका हूं कि अगर कोई प्रड्यूसर या ऐक्टर मना करता है तो मैं उनकी फिल्म का कभी रिव्यू नहीं करूंगा। सलमान खान ने राधे के लिए मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है इसका मतलब वह मेरे रिव्यू से काफी आहत हो रहे हैं। इसलिए मैं अब उनकी फिल्म का कभी रिव्यू नहीं करूंगा। मेरा आखिरी वीडियो आज रिलीज हो रहा है।' सलमान खान की लीगल टीम के भेजे इस नोटिस में इस मामले की सुनवाई जल्द से जल्द किए जाने की वकालत की गई है। मामले की सुनवाई अडिशनल सेशन जज सिटी सिविल कोर्ट में गुरुवार को कर सकते हैं। बता दें कि प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी सलमान खान की 'राधे' 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज की गई थी। फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिकाओं में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3wyd2Z9
via IFTTT

No comments:

Post a Comment