ऐक्टर तनुज विरवानी और अक्षरा हासन एक समय पर रिलेशनशिप में थे। हालांकि धीरे-धीरे इनके बीच दूरियां बढ़ने लगीं और अक्षरा हासन की निजी तस्वीरें लीक होने के बाद इनके बीच बातचीत तक बंद हो गई थी। अब तनुज विरवानी खुलकर इस मुद्दे पर बोले हैं।
एक समय था जब ऐक्टर तनुज विरवानी का रिलेशनशिप कमल हासन और सारिका की छोटी बेटी अक्षरा हासन के साथ चल रहा था। दोनों ने एक-दूसरे को लगभग 4 सालों तक डेट किया था। हालांकि इसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया। रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज ने एक हालिया इंटरव्यू में अक्षरा के साथ अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात की है।
शूटिंग के दौरान मिले थे तनुज और अक्षरा
तनुज विरवानी ने बताया कि वह कुल्लू मनाली में एक आउटडोर शूटिंग के दौरान अक्षरा हासन से मिले थे। उस समय अक्षरा के साथ उनकी मां सारिका भी थीं। इसके बाद धीरे-धीरे तनुज और अक्षरा की नजदीकियां बढ़ने लगीं।
रिलेशनशिप पर खुलकर बात करना पड़ गया भारी
तनुज विरवानी ने कहा कि उनके और अक्षरा के रिलेशनशिप में तब बातें बिगड़नी शुरू हो गईं जब वह पब्लिक में इस बारे में खुलकर सामने आ गए। तनुज ने कहा, 'हमें अपने रिश्ते के बारे में खुलकर चर्चा करने में कोई गुरेज नहीं था। हम अपने रिश्ते में ईमानदारी रखना चाहते थे मगर लगता है यही बात बाद में बैकफायर कर गई। अब मुझे लगता है कि हमें अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए।'
अक्षरा की निजी तस्वीरें हो गई थीं लीक
एक पुराने इंटरव्यू में भी तनुज ने अक्षरा के साथ अपने ब्रेकअप पर बात की थी। तब उन्होंने कहा था कि वह भले ही अक्षरा से अलग हो चुके हों मगर वे हमेशा अच्छे दोस्त बने रहेंगे। मगर इसके बाद अक्षरा की कुछ निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गईं। अक्षरा को लगा कि यह काम तनुज ने किया है।
तनुज और अक्षरा में हो गई बातचीत बंद
अक्षरा की निजी तस्वीरें लीक होने के बाद मीडिया में इस बारे में काफी कुछ लिखा जाने लगा। तनुज ने कहा, 'हमारे बीच चीजें बिगड़ती गईं और हमने आपस में बात करना बंद कर दिया। मुझे बुरा लगा कि उन्होंने मेरा पक्ष नहीं लिया। उन्होंने ऐसा नहीं कहा कि तस्वीरें मैंने लीक की थीं मगर वह यह भी कह सकती थीं कि इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है। उनका केवल एक स्टेटमेंट मेरे लिए काफी था।'
तनुज ने दी थी सफाई
अक्षरा की निजी तस्वीरें लीक होने के बाद उन्होंने यह बात स्वीकार की थी कि उनमें से कुछ तस्वीरें तनुज विरवानी के पास भी थीं। हालांकि तब तनुज ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उनके पास अक्षरा की निजी तस्वीरें जरूर थीं मगर उन्होंने इन सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fm4YoQ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment