ऐक्टर () 25 मई 2021 को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर कुणाल को बॉलिवुड और फैन्स के अलावा उनके परिवार के लोग भी विश कर रहे हैं। कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) की सिस्टर इन लॉ () ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर खास तरह से बर्थडे विश किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल करीना ने अपने परिवार के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करके कुणाल को बर्थडे विश किया है। करीना कपूर इंस्टाग्राम पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। उन्होंने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह तस्वीर तबकी है जब सैफ करीना के साथ कुणाल और सोहा भी वकेशन पर मालदीव गए थे। इस तस्वीर में करीना कपूर रेड कलर की में दिखाई दे रही हैं। साथ में फ्रेम में सैफ अली खान, तैमूर, कुणाल खेमू, सोहा अली खान और इनाया भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'हैपी बर्थडे ब्रदर इन लॉ...मैं आपसे वादा करती हूं कि हम ऐसी तस्वीर फिर रिक्रिएट करेंगे...हैव अ लवली वन.' कुणाल खेमू ने भी इस तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'हां, हां जरूर करेंगे।' देखें, करीना की पोस्ट: इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर अब आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। अभी इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। हालांकि करीना अपने हिस्से की शूटिंग पिछले साल ही पूरी कर चुकी हैं। यह फिल्म हॉलिवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी अडैप्टेशन है। इस फिल्म के इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने की संभावना है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3unM58Z
via IFTTT
No comments:
Post a Comment