बॉलिवुड सिलेब्रिटीज जिस तरह फिल्मों में रोमांस करते हैं, रियल लाइफ में भी उतने ही रोमांटिक हैं। इनमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) तक शामिल हैं।
बॉलिवुड ने फिल्मों में रोमांस के स्टैंडर्ड को काफी ऊपर पहुंचा दिया है। हालांकि, कई सिलेब्रिटीज ऐसे हैं जो रियल लाइफ में भी उतने ही रोमांटिक हैं। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को 'खास अंगूठी' के साथ प्रपोज करने से लेकर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के करीना कपूर (Kareena Kapoor) से पूछे गए सवाल तक, यहां हम आपको कुछ ऐसे ही इंट्रेस्टिंग प्रपोजल स्टोरीज के बारे में बता रहे हैं...
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस मेट गाला 2017 में पहली बार मिले थे। एक साल बाद निक ने प्रियंका को शादी के लिए प्रपोज किया। निक ने रिंग के लिए लंदन में Tiffany store को बंद किया। इसके बाद प्रियंका की बर्थडे ट्रिप पर Crete में पॉप सेंसेशन ने उन्हें प्रपोज किया। निक ने आधी रात तक इजहार करने का इंतजार किया ताकि ऐक्ट्रेस के बर्थडे और उनकी इंगेजमेंट के दिन के बीच में क्लैश ना हो।
सैफ अली खान और करीना कपूर खान
सैफ अली खान और करीना कपूर खान की प्रपोजल स्टोरी बेहद इंट्रेस्टिंग है। करीना के हामी भरने से पहले सैफ ने उन्हें करीब तीन बार प्रपोज किया। पहली बार होटल के बार में, दूसरी बार Notre Dame चर्च में और तीसरी बार पेरिस में। खास बात यह थी कि यह वही जगह थी जहां उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी ने शर्मिला टैगोर को 'ऐन इवनिंग इन पेरिस' की शूटिंग के दौरान प्रपोज किया था।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
यह प्रपोजल भी काफी अलग था। ट्विंकल की फिल्म 'मेला' रिलीज होने वाली थी और लंबे वक्त से वह अक्षय को डेट कर रही थीं। अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया। हालांकि, ऐक्ट्रेस ने उनसे कहा कि अगर फिल्म फ्लॉप हुई तो ही उनका ऑफर स्वीकार करेंगी। कहा जाता है कि फिल्म को लेकन अक्षय को काफी विश्वास था। आखिरकार फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई और ट्विंकल ने वादा पूरा किया।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने मणि रत्नम की फिल्म 'गुरु' में अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीता। इस दौरान दोनों को एक-दूसरे से भी प्यार हो गया। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अभिषेक ने अपने होटल रूम की बालकनी में खड़े होकर सोचा कि क्या रियल लाइफ में वह ऐश के साथ रह सकते हैं। न्यू यॉर्क में फिल्म के प्रीमियर के बाद ऐश्वर्या को अभिषेक उसी बालकनी पर लेकर गए और शादी के लिए पूछा। हालांकि, जो अंगूठी अभिषेक ने उन्हें दी, वह असली नहीं थी बल्कि 'गुरु' के सेट पर यूज हुआ एक प्रॉप था। यह वही अंगूठी थी जिसे फिल्म में अभिषेक ने ऐश को देकर प्रपोज किया था।
शाहरुख खान और गौरी खान
शादी से पहले शाहरुख खान और गौरी खान ने एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया। डेटिंग के दौरान एक बार दोनों की बीच लड़ाई हो गई और गौरी दिल्ली से मुंबई चली आईं। गौरी से शाहरुख इतना प्यार करते थे कि उन्हें ढूंढते-ढूंढते मुंबई चले आए और एक बीच पर उन्हें प्रपोज किया। दोनों की शादी को करीब 30 साल हो चुके हैं और वे आर्यन, सुहाना और अबराम के पैरंट्स हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fhkjae
via IFTTT
No comments:
Post a Comment