भले ही कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते इस समय फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई हो मगर पर्दे के बीचे से कई मेगा प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। रामायण की कहानी पर पहले ही डायरेक्टर ओम राउत अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' की घोषणा कर चुके हैं। अब खबर है कि रामायण पर ही 'बाहुबली' के राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद भी एक फिल्म 'सीता' बनाने जा रहे हैं। सीता कौन, आलिया या करीना? 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट की मानें तो केवी विजयेंद्र प्रसाद इस रामायण की कहानी को सीता माता के पक्ष से दिखाने की कोशिश करेंगे इसलिए इसका टाइटल भी 'सीता' ही होगा। फिल्म का डायरेक्शन अलौकिक देसाई करेंगे और इसे 'बाहुबली' की तरह ही भव्य और बड़े स्तर पर बनाया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि डायरेक्टर ने लीड रोल के लिए और का नाम दिमाग में रखा है मगर अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है। सैफ के बाद रणवीर भी बन सकते हैं रावणइस बीच एक और दिलचस्प खबर बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि 'सीता' में रावण के किरदार के लिए से संपर्क किया गया है। रणवीर इससे पहले 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी का निगेटिव किरदार बहुत बेहतरीन तरीके से निभा चुके हैं। 'आदिपुरुष' में रावण के किरदार के लिए सैफ का नाम पहले ही फाइनल हो चुका है और अगर अब रणवीर इस किरदार को निभाते हैं तो उन्हें रावण के रूप में देखना दिलचस्प होगा। इसके साथ ही अगर 'सीता' के लीड रोल में करीना कपूर को कास्ट किया जाता है तो यह पहला मौका होगा जबकि रणवीर और करीना एक साथ काम करेंगे। रामायण पर बन रही हैं कई फिल्मेंबता दें कि ओम राउत की 'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम का, सैफ रावण का, कृति सैनन सीता का और सनी सिंह लक्ष्मण का किरदार निभाने जा रहे हैं। इन दोनों फिल्मों के अलावा एक और फिल्म की चर्चा है जो रामायण की कहानी पर आधारित होगी। कहा जा रहा है कि इसके लिए दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन और महेश बाबू के नामों पर विचार किया जा सकता है। अब फैन्स को रावण और सीता के किरदारों को निभाने वाले कलाकारों के नामों का कन्फर्मेशन होने का बेसब्री से इंतजार रहेगा।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yyc7K1
via IFTTT
No comments:
Post a Comment