Monday, April 27, 2020

प्रभास ने सामंथा के साथ कोई फिल्‍म क्‍यों नहीं की? वजह जानकर आप भी पीट लेंगे सिर!

'बाहुबली' ऐक्टर प्रभास उन स्टार्स की लिस्ट में हैं, जिनके लिए साउथ से लेकर बॉलिवुड के फैन्स तक का दिल धड़कता है। प्रभास ने अनुष्का शेट्टीस, नयनतारा, तमन्ना और त्रिशा जैसी कई ऐक्ट्रेसेस के साथ नजर आ चुकी है, लेकिन सामंथा के साथ उन्होंने एक भी फिल्म नहीं की है, जिसकी वजह बहुत ही खास है। वैसे बता दें कि आज सामंथा अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। सामंथा साउथ की टॉप ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपने हालिया इंटरव्यू में प्रभास ने इस बात से पर्दा उठाया कि आखिर उन्होंने सामंथा के साथ अब तक कोई फिल्म क्यों नहीं की है। प्रभास ने बताया कि इसकी एकमात्र वजह उन दोनों के बीच की हाइट डिफरेंस है। उन्होंने बताया कि लंबाई ही एकमात्र वजह है, जिस कारण वे अब तक उनके साथ कोई फिल्म नहीं कर पाए हैं। प्रभास की लंबाई 1.83 मीटर है जबकि सामंथा की 1.58 मीटर और अब इसलिए फैन्स प्रभास की बातों को सुनकर हैरान हैं। वैसे सामंथा प्रभास के साथ उनकी पिछले साल रिलीज फिल्म 'साहो' को लेकर चर्चा में थीं, लेकिन फाइनली इस फिल्म में श्रद्धा कपूर को मौका मिला। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास राधा कृष्णा कुमार की अगली अनटाइटल्ड फिल्म में नदर आनेवाले हैं, जिसकी लीड ऐक्ट्रेस के रूप में पूजा हेगड़े की चर्चा है। चर्चा है इस फिल्म से बॉलिवुड ऐक्ट्रेस भाग्यश्री भी कमबैक कर सकती हैं। वहीं सामंथा अक्किनेनी विग्नेश शिवान की अगली फिल्म Kaathu Vaakula Rendu Kaadhal में नजर आनेवाली हैं, जिसमें विजय सेतुपति, नयनतारा जैसे कई स्टार्स हैं। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 'जानू' थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2xjgRss
via IFTTT

No comments:

Post a Comment