
फोर्ब्स मैगजीन ने दुनियाभर के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर्स की लिस्ट निकाली है जिसमें अक्षय कुमार छठवें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर बनकर सामने आए हैं। जानें, इस लिस्ट में बॉलिवुड ऐक्टर्स कहां हैं।

बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार साल में सबसे ज्यादा फिल्में ही नहीं करते हैं बल्कि कमाई भी सबसे ज्यादा करते हैं। बिजनस मैगजीन फोर्ब्स ने हाल में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाने वाले ऐक्टर्स की लिस्ट निकाली है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले ऐक्टर्स की लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं। आइए, जानते हैं इस लिस्ट में कौन बॉलिवुड ऐक्टर कहां है।
सबसे ऊपर हैं अक्षय कुमार

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने इस साल लगभग 362 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह तब है जबकि पहली बार ऐसा हुआ है कि इस पूरे साल में अक्षय की केवल एक फिल्म 'लक्ष्मी' रिलीज हुई है वह भी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर। दुनियाभर में कमाई के मामले में ऐक्टर्स की लिस्ट में अक्षय छठवें नंबर पर हैं।
सलमान खान रह गए पीछे

सुपरस्टार सलमान खान इस साल इस लिस्ट में बॉलिवुड में दूसरे नंबर पर हैं। इस साल सलमान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। सलमान की 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' इसी साल रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण नहीं हो सकी। वैसे सुनने में आया है कि सलमान ने बिग बॉस के इस साल के सीजन को होस्ट करने के लिए मोटी रकम वसूल की है।
शाहरुख खान और हो गए पीछे

शाहरुख खान का नाम दुनिया के सबसे अमीर ऐक्टर्स में गिना जाता है। हालांकि पिछले 2 सालों से उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। हालांकि उनके प्रॉडक्शन हाउस ने इस बीच कई फिल्में और वेब सीरीज प्रड्यूस की हैं। अब शाहरुख ने अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरू कर दी है जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम दिखाई देंगे।
आमिर खान भी पड़े हैं ठंडे

वैसे आमिर खान सालभर में एक ही फिल्म करते हैं। इस साल आमिर की वह एक फिल्म भी नहीं आई। वैसे आमिर इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रहे हैं जो ऑस्कर जीत चुकी फेमस फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी अडैप्टेशन है। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर दिखाई देंगी।
अजय देवगन ने दी है इस साल की इकलौती हिट

इस साल की सबसे बड़ी फिल्म थी अजय देवगन की 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी। कमाई के मामले में बॉलिवुड में इस साल अजय देवगन पांचवे नंबर पर रहे हैं।
सबसे ऊपर हैं ड्वेन जॉनसन 'द रॉक'

द रॉक के नाम से मशहूर ड्वेन जॉनसन फोर्ब्स की इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 2020 में 87.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है।
दूसरे नंबर पर हैं रायन रेनॉल्ड

फेमस हॉलिवुड ऐक्टर रायन रेनॉल्ड दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने के मामले में ऐक्टर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं उन्होंने 2020 में 71.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2UZ4GZV
via IFTTT
No comments:
Post a Comment