
सीबीआई ने सुशांत केस में AIIMS टीम की मदद ली थी। एम्स ने सीबीआई को अपनी जांच के नतीजे सौंप दिए हैं। रिपोर्ट्स हैं कि एम्स ने मर्डर की बात को खारिज कर दिया है। हालांकि सीबीआई या एम्स की तरफ से इस पर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है। इन सबके बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनकी पुरानी तस्वीर के साथ एक मेसेज पोस्ट किया है। श्वेता सिंह कीर्ति को जीत की आस श्वेता ने सोशल मीडिया पर सुशांत की तस्वीर के साथ लिखा है, हम जीतेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एम्स ने सीबीआई को रिपोर्ट सौंप दी है और जांच पूरी होने के बाद ये रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी। मुंबई पुलिस की जांच पर लापरवाही आरोप लगने के बाद सीबीआई ने सुशांत के विसरा की जांच के लिए एम्स की मदद ली थी। एम्स की रिपोर्ट को काफी अहम और फाइनल माना जा रहा था। अब खबरें आ रही हैं कि AIIMS ने जहर और गला घोंटने की बात से इनकार किया है। खबरें ये भी हैं कि सीबीआई सूइसाइड मर्डर दोनों ऐंगल से जांच कर रही है लेकिन मर्डर के सुबूत नहीं मिल पाए हैं। हालांकि इन सब खबरों पर कोई ऑफिशल बयान जारी नहीं किया गया है। वकील ने कहा- ऑफिशल बयान का इंतजार इसी बीच रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे का बयान भी आ चुका है। उनका कहना है, हमें सीबीआई की तरफ से आधिकारिक बयान का इंतजार है। ऑफिशल कागज और रिपोर्ट सिर्फ एम्स और सीबीआई के पास हैं। सच को किसी भी परिस्थिति में नहीं बदला जा सकता।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3juQ5A3
via IFTTT
No comments:
Post a Comment