ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में चर्चित हैं। यही कारण है कि उन्होंने भले ही विदेशी फिल्मों में काम कम किया हो लेकिन उन्हें पहचाना जरूर जाता है। कम ही लोगों को पता है कि ऐश्वर्या के हाथ से कई बहुत बड़ी विदेशी और बॉलिवुड की फिल्में हाथ से निकल गई थीं। आइए, जानते हैं कुछ दिलचस्प फैक्ट्स
बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर 2020 को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। पूर्व विश्व सुंदरी रहीं ऐश्वर्या केवल अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि अपनी ऐक्टिंग के लिए भी दुनियाभर में जानी जाती हैं। आज जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं ऐश्वर्या के बारे में ऐसे किस्से जो आपने नहीं सुने होंगे।
डॉक्टर या आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं ऐश्वर्या, 1994 में बनी थीं मिस वर्ल्ड
1 नवंबर 1973 में ऐश्वर्या राय का जन्म कर्नाटक के मेंगलुरु में हुआ था। शुरू में ऐश्वर्या डॉक्टर बनना चाहती थीं फिर उन्होंने आर्किटेक्ट बनने पर भी विचार किया लेकिन बाद में वह मिस वर्ल्ड बनकर फिल्मों में आ गईं। मिस वर्ल्ड बनने से पहले ही ऐश्वर्या ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी और वह आमिर खान और महिमा चौधरी के साथ पेप्सी एक टीवी ऐड में भी दिखाई दी थीं।
1997 में शुरू किया फिल्मी करियर
ऐश्वर्या ने मणिरत्नम की तमिल फिल्म इरुवर से फिल्मों में डेब्यू किया था। इस फिल्म में मोहनलाल, तब्बू, रेवती और प्रकाश राज जैसे सुपरस्टार्स थे। इसी साल ऐश्वर्या की पहली रोमांटिक कॉमिडी हिंदी फिल्म 'और प्यार हो गया' रिलीज हुई। हिंदी डेब्यू फिल्म में ऐश्वर्या के साथ बॉबी देओल मुख्य भूमिका में थे।
सलमान खान, अफेयर, ब्रेकअप और विवेक ओबेरॉय
साल 1999 में ऐश्वर्या ने सलमान खान को डेट करना शुरू कर दिया। इन दोनों की रिलेशनशिप काफी चर्चा में रही थी लेकिन सलमान खान के हिंसक व्यवहार को देखते हुए साल 2002 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद ऐश्वर्या ने विवेक ओबेरॉय को डेट करना शुरू किया। ऐश्वर्या के कारण सलमान और विवेक ओबेरॉय में इतनी तनातनी हो गई थी कि आज भी दोनों के रिश्ते सामान्य नहीं हो सके हैं।
शाहरुख ने ऐश्वर्या को कई फिल्मों से निकलवाया
सिमी ग्रेवाल के इंटरव्यू में ऐश्वर्या से पूछा गया था कि आखिर शाहरुख ने 'वीर जारा' सहित बड़ी फिल्मों से ऐश्वर्या को क्यों निकलवाया था? इसके जवाब में ऐश्वर्या ने कहा कि वह इसका जवाब नहीं दे सकतीं क्योंकि यह उनका फैसला नहीं था। हालांकि बाद में एक इंटरव्यू में शाहरुख ने खुद माना था कि उन्होंने ऐश्वर्या को कई फिल्मों से निकलवाया क्योंकि वह उनकी पर्सनल लाइफ में इनवॉल्व हो गए थे जोकि उन्हें नहीं होना चाहिए था।
अभिषेक बच्चन ने घुटनों के बल बैठकर किया था प्रपोज
'फिल्मफेयर' को दिए गए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने इस बात का खुलासा किया कि कैसे उनकी सुपरहिट फिल्म 'गुरु' की रिलीज से पहले अभिषेक ने न्यू यॉर्क में होटल रूम की बालकनी में उन्हें प्रपोज किया था। ऐश्वर्या ने बताया कि जूनियर बच्चन अपने घुटनों झुके ठीक जैसे हॉलिवुड की रोमांटिक फिल्मों में होता है। इसके बाद साल 2007 में ऐश्वर्या और अभिषेक ने शादी कर ली।
विल स्मिथ के साथ छोड़ दी थीं 3 फिल्में
यूं तो ऐश्वर्या राय ने कुछ हॉलिवुड फिल्मों में भी काम किया है लेकिन कम ही लोगों को पता है कि उन्होंने हॉलिवुड सुपरस्टार विल स्मिथ के साथ 3 फिल्में छोड़ दी थीं। ऐश्वर्या को विल स्मिथ के साथ 3 फिल्में हिच, सेवेन पाउंड्स और टुनाइट ही कम्स ऑफर हुई थीं लेकिन उन्होंने अलग-अलग कारणों से इन्हें छोड़ दिया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/35Tex8x
via IFTTT
No comments:
Post a Comment