Friday, October 30, 2020

'हाउसफुल 4' ऐक्ट्रेस कृति खरबंदा ने किया मजेदार पोल डांस, वायरल हो रहा यह वीडियो

कृति खरबंदा ने कल गुरुवार को अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। 'हाउसफुल 4' ऐक्ट्रेस का एक मजेदार वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें वह पोल डांस करती नजर आ रही हैं। हालांकि, यह डांस वीडियो उन्हें चैलेंज में मिला है। कृति खरबंदा को अपने बर्थडे पर खूब सारी बधाइयां मिली हैं, जिसकी कई झलकियां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। अपने बर्थडे से ठीक पहले कृति खरबंदा ने पोल डांस का मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। कृति ने इसे शेयर करते हुए बताया है कि यह डांस चैलेंज उन्हें पुलकित सम्राट ने दिया है। इस वीडियो को 16 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। पुलकित सम्राट ने अपने को-स्टार्स और फैंस को #तैश बस्टर चैलेंज दिया था, जिसे कृति खरबंदा ने एक्सेप्ट किया है। फिल्म 'तैश' ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 पर रिलीज हो रही है, जिसमें पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा, हर्षवर्धन राणे, संजीदा शेख और जिम सरभ हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/37XsB3A
via IFTTT

No comments:

Post a Comment