'स्त्री' और 'छिछोरे' में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब बॉलिवुड में एक नया किरदार निभाने जा रही हैं जो एक भारतीय लोककथा पर आधारित होगा। श्रद्धा ने एक तीन फिल्मों की सीरीज साइन की है जो एक इच्छाधारी की कहानी पर आधारित होगी। इस तरह अब फैन्स को श्रद्धा कपूर एक ग्लैमरस नागिन के अवतार में देखने को मिलेंगी। वैसे श्रद्धा कपूर से पहले वैजयंतीमाला, रीना रॉय, रेखा और श्रीदेवी भी फिल्मों में नागिन का किरदार निभा चुकी हैं। श्रद्धा कपूर से पहले श्रीदेवी ने के किरदार वाली दो फिल्मों की सीरीज नगीना और निगाहें की थी जिनमें उनके नागिन के किरदार को आज भी याद किया जाता है। ऐसे में श्रद्धा कपूर के लिए श्रीदेवी के परफेक्शन तक पहुंचना बहुत कठिन होने वाला है। फिल्म को लेकर श्रद्धा कपूर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह फिल्म में नागिन का किरदार निभाकर बेहद खुश होंगी क्योंकि उन्होंने बचपन में श्रीदेवी को नागिन के किरदार में देखा था और हमेशा से ऐसा किरदार निभाना चाहती थीं। अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है लेकिन इसे विशाल फूरिया डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने 2017 की मशहूर मराठी फिल्म 'लपाछपी' बनाई थी। फिल्म को निखिल द्विवेदी प्रड्यूस करेंगे और इसमें लव स्टोरी का भी ऐंगल होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इसमें श्रद्धा के ऑपोजिट किसे कास्ट किया जाता है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3oyi5FY
via IFTTT
No comments:
Post a Comment