Thursday, October 29, 2020

अनन्या पांडे के बर्थडे पर सुहाना खान ने पोस्ट किया प्यारा VIDEO, अबराम भी हैं साथ

अनन्या पांडे का आज (30 अक्टूबर) को बर्थडे है। इस मौके पर उनकी फैमिली और फ्रेंड्स ने उन्हें विश किया है। सुहाना के मम्मी, पापा और उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान ने अनन्या के लिए सोशल मीडिया पर अपना प्यार जताया है। पोस्ट किया क्यूट वीडियो, शनाया भी हैं साथ सुहाना खान ने अनन्या के साथ ग्लैमरस तस्वीर पोस्ट की है, साथ में लिखा है, लव यू फॉरएवर। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें सुहाना के साथ अबराम, शनाया कपूर और अनन्या हैं। वीडियो में वे 'पुट अ फिंगर डाउन' चैलेंज के जवाब दे रहे हैं। अनन्या के मम्मी-पापा ने किया विश वहीं अनन्या के पैरंट्स चंकी पांडे और भावना पांडे ने भी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर पोस्ट करके मेसेज लिखा है। चंकी ने लिखा है, हैपी हैपी हैपी बर्थडे अनन्या वहीं मां भावना पांडे ने लिखा है, हैपी बर्थडे मेरी गॉर्जस गर्ल। तुमको सबसे ज्यादा प्यार करती हूं, मुस्कुराती रहो...


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32cA4Z9
via IFTTT

No comments:

Post a Comment