जब से और कियारा की फिल्म '' का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से यह विवादों में आ गई है। काफी लोगों ने इस फिल्म के बहिष्कार की मांग की है और सोशल मीडिया पर भी इसके बायकॉट की मांग चल रही है। दरअसल काफी लोगों का कहना है कि यह फिल्म को प्रमोट कर रही है। इसके अलावा काफी लोगों को इसके नाम से भी दिक्कत है और उनका कहना है कि इससे हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचती है। अब फिल्म के मेकर्स को श्री राजपूत करणी सेना की तरफ से कानूनी नोटिस भेजा गया है जिसमें फिल्म का नाम बदले जाने की मांग की है। लीगल नोटिस में कहा गया है कि फिल्म का नाम 'लक्ष्मी बन' हिंदुओं की देवी लक्ष्मी के लिए काफी अपमानजनक है। नोटिस में कहा गया है कि मेकर्स ने जानबूझकर देवी लक्ष्मी का अपमान करने के लिए फिल्म का यह टाइटल रखा है। इसमें यह भी कहा गया है फिल्म के टाइटल 'लक्ष्मी बम' से हिंदू कम्यूनिटी की भावनाएं आहत होती हैं। श्री राजपूत करणी सेना की तरफ से वकील राघवेंद्र मेहरोत्रा ने यह नोटिस भेजा है। इस नोटिस में फिल्म के मेकर्स से बिना शर्त माफी मांगने को भई कहा गया है क्योंकि उन्होंने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। नोटिस में कहा गया है कि फिल्म के जरिए समाज में हिंदू धर्म के देवी-देवताओं, रीति-रिवाजों और भगवानों के खिलाफ गलत संदेश दिया गया है। बता दें कि इससे पहले हिंदू सेना नाम के संगठन ने भी फिल्म का नाम बदले जाने की मांग की थी और कहा था कि अगर ऐसा नहीं होता है तो इसका बायकॉट किया जाएगा।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34zSnJ9
via IFTTT
No comments:
Post a Comment