Thursday, October 29, 2020

काजल अग्रवाल की हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें छाईं, बहन ने वेन्यू के बाहर मौजूद लोगों को बांटी मिठाइयां, देखिए वीडियो

'सिंघम' ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शहनाई आज बजने वाली है। काजल आज 30 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। पूरा घर इस जश्न के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस फंक्शन के रस्म की कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हैं।

inside pictures from Kajal Aggarwal And Gautam Kitchlu haldi ceremony: काजल अग्रवाल और गौतम किचलू आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी से पहले दोनों के हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं।


काजल अग्रवाल की हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें छाईं, बहन ने वेन्यू के बाहर मौजूद लोगों को बांटी मिठाइयां, देखिए वीडियो

'सिंघम' ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शहनाई आज बजने वाली है। काजल आज 30 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। पूरा घर इस जश्न के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस फंक्शन के रस्म की कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हैं।



काजल ने खुद शेयर की यह तस्वीर
काजल ने खुद शेयर की यह तस्वीर

इस सेरिमनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें काजल अग्रवाल की बहन निशा वेन्यू के बाहर मौजूद फोटोग्राफर्स को मिठाइयां बांटती दिख रही हैं। निशा उनसे यह भी बता रही हैं कि काजल अभी वेन्यू पर नहीं पहुंची हैं।



हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर
हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर

इस शादी से पहले काजल के हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब नजर आईं। कई फैन पेज से काजल की हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरें में होनेवाली दुल्हन पर हल्दी के रंग का मिजाज खूब चढ़ा दिख रहा है।



आज 30 अक्टूबर को है शादी
आज 30 अक्टूबर को है शादी

बता दें कि काजल अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। 'सिंघम' ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हल्दी सेरिमनी की अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।



घर के सभी लोग शादी वाले सेलिब्रेशन मोड में
घर के सभी लोग शादी वाले सेलिब्रेशन मोड में

काजल और घर के सभी लोग शादी वाले सेलिब्रेशन मोड में नजर आ रही हैं। कोविड की वजह से यह शादी साधारण तरीके से हो रही है।



हल्दी पर काजल ने पहनी थी ​फ्लोरल जूलरी
हल्दी पर काजल ने पहनी थी ​फ्लोरल जूलरी

पिछले दिनों उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर मेहंदी सेरिमनी की तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों में उनके हाथों में सजी प्यारी सी मेहंदी दिख रही है। हल्दी पर काजल ने पहनी थी फ्लोरल जूलरी।



शादी के रौनक में कोई कमी नहीं
शादी के रौनक में कोई कमी नहीं

हालांकि कम लोगों के बावजूद घर में शादी के रौनक में कोई कमी नहीं नजर आ रही। हाल ही में काजल ने दशहरा के मौके पर अपने होनेवाले पति गौतम किचलू के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें दोनों की जोड़ी खूब जम रही है।



इस महीने की शुरुआत में की थी शादी की घोषणा
इस महीने की शुरुआत में की थी शादी की घोषणा

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही काजल अग्रवाल ने अपनी शादी की घोषणा की थी। बॉलिवुड के साथ-साथ काजल साउथ सिनेमा में काफी पॉप्युलर हैं।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34DkWWc
via IFTTT

No comments:

Post a Comment