Saturday, October 31, 2020

वीडियो: आपने सुनी कंगना रनौत की नई कविता 'आसमां'?

अपने बेबाक बयानों से चर्चा में रहने वाली ऐक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती हैं। कम ही लोगों को पता है कि ऐक्टिंग के अलावा कंगना कविताएं भी लिखती हैं उन्होंने अपनी नई का एक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस कविता का नाम 'आसमां' है और कंगना इसे खुद अपनी आवाज में पढ़ रही हैं। कंगना ने आज 1 नवंबर को इस कविता को शेयर किया है। इस कविता के साथ कंगना ने अपने मनाली स्थित घर के कुछ विजुअल्स वीडियो में शेयर किए हैं। इन विजुअल्स में कंगना का बागीचा, फूल, नीला आसमान और कंगना की अपने घर में कुछ तस्वीरें शामिल हैं। हिमाचल में सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और कंगना ने इस कविता में इस ठंडक का भी जिक्र किया है। इसे शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'कविता जो मैंने इन गर्मियों में लिखी और शूट की थी, क्योंकि सर्दियां आ गई हैं तो आसमान को याद कर रही हूं।' बता दें कि इससे पहले एक अन्य पोस्ट में कंगना ने अपने घर के आंगन की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें तरह-तरह के फूल खिले हुए हैं। इस तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा, 'वसंत में यह बागीचा मधुमक्खियों, तितलियों और अपनी जिंदगी के साथ पूरे शबाब पर था। बरसातों में यह कीड़ों-मकोड़ों का घर बन जाता है और सर्दियों में यह मुरझा जाता है। हाड़ कंपाने वाली बर्फ इसे ढक देती है लेकिन उसके नीचे यह बना रहता है और वसंत फिर से आएगा।' कंगना ने इसी गार्डन की एक सर्दियों की तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह बर्फ से ढका हुआ है। उन्होंने लिखा, 'गार्डन के उसी हिस्से की पिछली सर्दियों की तस्वीर। इन पेड़ पौधों के केवल पिंजर बचेंगे और ये मर जाएंगे। ये फिर जिंदा होंगे, कोई भी मौसम हमेशा नहीं रहता है। अगर मृत्यु निश्चित है तो जिंदगी भी। इस गार्डन के जैसा बनिए। यह हर बार बर्बाद होगा लेकिन हर बार फिर से आबाद होगा।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3elM1jR
via IFTTT

No comments:

Post a Comment