बॉलिवुड ऐक्टर के लिए न्याय की मांग न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी हो रही है। शुरुआत से ही दुनिया के कई देशों में लोग 'जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत' का समर्थन कर रहे हैं। जहां सुशांत के फैंस उनके लिए जस्टिस की मांग को लेकर बात कर रहे हैं। वहीं, पोलैंड का एक छोटा लड़का उनके सपॉर्ट में अपनी आवाज बुंलद कर रहा है। पौलैंड के इस लड़के ने पहले खुलासा किया था कि वह सुशांत सिंह राजपूत के लिए नवरात्रि दीक्षा लेगा और देवी दुर्गा से प्रार्थना करेगा कि सीबीआई जांच में सच बाहर आए। अब, जब शनिवार यानी 31 अक्टूबर को पूरी दुनिया में लोग हैलोवीन मना रहे हैं, तब सुशांत के इस छोटे से फैन ने लोगों से अनुरोध किया है कि हैलीवीन मनाने बजाय सुशांत की फिल्में देखें। सुशांत सिंह राजपूत के इस फैन ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह कहा रहा है, 'मैं चाहता हूं हर कोई सुशांत को याद करे जो हमारे बीच में नहीं हैं। मेरा यह भी मानना कि सुशांत बहुत ही चमकते सितारे की तरह है। मैं यह उनके परिवार, दोस्तो और उन सभी लोगों की तरफ से कर रहा हूं जो उनसे प्यार करते हैं। सुशांत आप जहां भी हैं, मुझे यकीन है कि आप हमें देख रहे हैं। हम तुमको बहुत प्यार करते हैं।' पोलैंड के इस छोटे लड़के ने अपने वीडियो में मैसेज देने के अलावा एक गाना गाया। उसने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' का गाना 'कौन तुझे' गाया। उसने कहा कि ऐसा गाना है जो आपको हमारे दिलों में हमेशा बनाए रखेगा। नवरात्रि के शुरुआत में ही इस लड़के ने कह दिया था कि वह इस दौरान पूरे 9 दिवों के लिए वीगन (किसी भी ऐनिमल प्रॉडक्ट का इस्तेमाल नहीं) बनने जा रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सुशांत के लिए वह मां दुर्गा की आराधना के साथ-साथ महिषासुर मर्दिनी स्त्रोतम का भी जाप कर रहा था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3oGlxOJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment