Friday, August 7, 2020

Sushant Singh Rajput case: 11 अगस्त को रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने जब पटना में और उनके परिवार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई उसके बाद रिया ने में इस केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर किए जाने की याचिका की थी। अब सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई 11 अगस्त को करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि यह मामला अब को ट्रांसफर कर दिया गया है। याचिका पर जवाब देंगे सभी पक्ष मामले पर रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अब याचिका की सुनवाई अगले हफ्ते करेगा। इस बीच सभी पक्षों को याचिका पर अपना जवाब देना है। उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र सरकार को भी अभी तक की पूरी जांच की प्रगति से सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मानशिंदे ने यह भी कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से संतुष्ट हैं। मामले की सुनवाई हो रही है इसलिए रिया या उनकी तरफ से कोई भी केस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। सीबीआई ने 6 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR इस बीच सीबीआई ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया है। सीबीआई ने 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है जिसमें रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत, भाई शौविक, मां संध्या, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और सुशांत की पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी शामिल हैं। सीबीआई ने SC से की रिक्वेस्ट सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से भी रिक्वेस्ट की है कि सुशांत सिंह राजपूत के केस में उन्हें भी एक पार्टी बना दिया जाए। दरअसल भले ही बिहार पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली हो लेकिन महाराष्ट्र में केस की जांच करने के लिए अभी भी सुप्रीम कोर्ट की सहमति जरूरी है। इस बीच बिहार पुलिस ने केस संबंधित सभी कागजात और डीटेल्स सीबीआई को सौंप दिए हैं। ईडी ने भी रिया चक्रवर्ती से की पूछताछ इस बीच एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी रिया चक्रवर्ती के खिलाफ अपनी जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को रिया से इस केस के बारे में 8 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई। ईडी इस बात की जांच कर रहा है कि कहीं सुशांत के अकाउंट से रकम निकाली गई और रिया या उनके परिवार ने इसका गलत इस्तेमाल तो नहीं किया। बता दें कि सुशांत के पिता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले गए हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3a5XYYQ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment