Monday, August 24, 2020

Sushant Case Live: गेस्ट हाउस पहुंची मुंबई पुलिस, रिया से पूछताछ कर सकती है CBI

के केस में की टीम लगातार संबंधित लोगों के पूछताछ कर बयान और सबूत इकट्ठे कर रही है। सोमवार को सीबीआई टीम ने के भाई शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ करने के अलावा उस रिजॉर्ट में भी गई थी जहां सुशांत कथित तौर पर 2 महीने के लिए 'जादू-टोने' के लिए रुके थे। इसके अलावा सीबीआई के साथ ही फरेंसिक एक्सपर्टस् की टीम भी लगातार मामले में सबूत जुटाने में लगी हुई है। जानें, सुशांत केस में अब तक के अपडेट्स: की टीम से पूछताछ मुंबई पुलिस की एक टीम सांताक्रूज के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पहुंच गई है। इसी गेस्टहाउस में सुशांत के केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम ठहरी हुई है। माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस की टीम से केस जुड़ी कुछ पूछताछ कर सकती है। इससे पहले सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत के स्टाफ और शौविक चक्रवर्ती से भी इसी गेस्ट हाउस में पूछताछ की गई थी। रिया चक्रवर्ती के भाई से हुई पूछताछ इससे पहले सोमवार को सीबीआई डीआरडीओ गेस्‍ट हाउस में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ की। सीबीआई शौविक से रिया और सुशांत संग उनके रिश्‍तों को लेकर पूछताछ की। इसके साथ ही शौविक से उन तीन कंपनियों से बारे में भी पूछा गया, जो उन्‍होंने सुशांत और रिया के साथ मिलकर शुरू की थीं। सुशांत के यूरोप ट्रिप में भी शौविक उनके और रिया के साथ थे। कथ‍ित तौर पर इस ट्रिप के बाद ही सुशांत का बर्ताव बदल गया था। जल्द हो सकती है रिया चक्रवर्ती से पूछताछ रिया चक्रवर्ती और उनके पिता को भी पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है। सीबीआई की एक टीम कोटक महिंद्रा बैंक भी पहुंची है। जबकि गेस्‍ट हाउस में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से भी पहली बार सीबीआई की पूछताछ हुई। जबकि वहां नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, केशव से पहले ही पूछताछ हो रही थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3aSWb9W
via IFTTT

No comments:

Post a Comment