Tuesday, August 25, 2020

Rhea Drug Chat: ईडी ने जया साहा को भेजा समन, नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो भी ऐक्‍शन में

सुशांत सिंह राजपूत के केस में रिया चक्रवर्ती के वॉट्सऐप चैट ने न सिर्फ बड़ा खुलासा हुआ है, बल्‍क‍ि इस पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है। रिया चक्रवर्ती के डिलीट किए गए वॉट्सऐप चैट को प्रवर्तन निदेशालय ने रीट्रीव किया है। बुधवार को इसी मामले में ईडी ने रिया चक्रवर्ती के टैलेंट मैनेजर जया साहा को पूछताछ के लिए समन भेजा है, जबकि नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो के अध‍िकारी भी मीटिंग करने वाले हैं। इस मीटिंग में सुशांत केस में 'ड्रग ऐंगल' पर चर्चा होगी और आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। बहन श्‍वेता ने कहा- सीबीआई तुरंत ऐक्‍शन ले इन वॉट्सऐप चैट से यह आशंका जाहिर हो रही है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत को ड्रग्‍स दे रही थीं। अब सुशांत को इस बारे में जानकारी थी या नहीं, यह जांच का विषय है, लेकिन रिया ड्रग चैट ने मामले को नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो के दायरे में भी लाकर खड़ा कर दिया है। रिया की चैट्स के बाद यकीनन अब इस केस की दिशा ही बदल गई। इस खुलासे के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्वीट कर सीबीआई से तुरंत ऐक्शन लिए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'यह एक आपराधिक मामला है। सीबीआई को इस पर तुरंत ऐक्शन लेना चाहिए।' ड्रग चैट में हशीश, MDMA और मैरुआना का जिक्र हमारे सहयोगी चैनल टाइम्‍स नाऊ के हाथ भी रिया के ये ड्रग चैट लगे हैं। इनमें रिया कथित तौर पर एक ड्रग डीलर से गैरकानूनी ड्रग्स जैसे MDMA, हशीश और मैरुआना के इस्तेमाल पर चर्चा कर रही हैं। रिया के कुछ मेसेज सामने आए हैं जिसमें उन्होंने नवंबर 2019 में टैलेंट मैनेजमेंट इंप्लॉयी जया साहा और कथित ड्रग डीलर गौरव आर्या से चैट में कथित तौर पर सुशांत को ड्रग दिए जाने की बात की है। पहली चैट- मैंने ज्‍यादा ड्रग्‍स नहीं किया है रिया ड्रग चैट से सुशांत की मौत में साजिश का शक भी गहरा गया है। रिया ने इस चैट्स को डिलीट कर दिया था, इसलिए रीट्रीव प्रोसेस में चैट्स के कुछ अंश ही सामने आए हैं। पहली चैट में रिया और गौरव आर्या के बीच बात हो रही है। गौरव वही शख्‍स है, जिन्‍हें आरोपी ड्रग डीलर बताया जा रहा है। इस चैट में रिया ने 8 मार्च 2017 को गौरव से कहा है, 'अगर हम हार्ड ड्रग्‍स की बात करें तो मैंने ज्‍यादा ड्रग्‍स का इस्‍तेमाल नहीं किया है।' इस मेसेज को रिया ने 8 मार्च 2017 को गौरव को भेजा। दूसरी चैट- तुम्‍हारे पास MD है? दूसरी चैट भी रिया और गौरव के बीच की है। इसमें रिया ने गौरव से पूछा है, 'तुम्‍हारे पास MD है?' यहां MD का मतलब MDMA से है। MDMA यानी Methylenedioxymethamphetamine एक तरह का ड्रग है जो कि काफी स्‍ट्रॉन्‍ग माना जाता है। तीसरी और चौथी चैट- थैंक यू सो मच तीसरी चैट रिया और जया साहा के बीच की है। यह चैट 25 नवंबर 2019 की है। इसमें रिया से जया कहती हैं, 'मैंने उससे श्रुति से को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा है।' चौथी चैट में रिया कहती हैं, 'थैंक्‍यू सो मच।' इसके जवाब में जया कहती हैं, 'नो प्रॉब्‍लम ब्रो, उम्‍मीद है कि यह मददगार होगा।' पांचवी चैट- चाय, कॉफी में 4 बंद डालकर दे दो पांचवी चैट भी 25 नवंबर 2019 की है। इस चैट में रिया चक्रवर्ती से जया कहती हैं, 'चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको।' इसके बाद की चैट सैमुअल मिरांडा और रिया के बीच है। इसमें मिरांडा कहता है, 'हाय रिया, स्‍टफ लगभग खत्‍म हो चुका है।' यह चैट अप्रैल 2020 की है। एक और चैट में रिया से मिरांडा पूछता है, 'क्‍या हम यह शौविक के दोस्‍त से ले सकते हैं? लेकिन उसके पास सिर्फ hash और bud है।' यहां hash और bud लोअर लेवल का ड्रग माना जा रहा है। यह अप्रैल 2020 की चैट है। वकील बोले- रिया ने कभी ड्रग्‍स नहीं लिया इन 'ड्रग चैट्स' पर रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे का भी जवाब आया है। उनका कहना है कि रिया ने कभी ड्रग्‍स का सेवन नहीं किया है। वह ब्‍लड टेस्‍ट के लिए तैयार हैं। इस पूरे मामले में जब गौरव से बात की गई तो उन्‍होंने कहा, 'मैं ड्रग्‍स नहीं लेता हूं। जो दावे किए जा रहे हैं, मुझे उसकी बिल्‍कुल भी जानकारी नहीं है।' ईडी ने सीबीआई और नारकोटिक्‍स को दिए चैट सुशांत के केस की जांच कर रही सीबीआई के अधिकारियों ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों से मुलाकात की। ईडी सुशांत के केस में वित्तीय अनियमितताओं पर जांच कर रहा है। ईडी ने रिया के फोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया था, जिसमें से ये चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। ईडी ने ही रिया का यह डेटा सीबीआई टीम और नारकोटिक्स विभाग के साथ शेयर किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jrW4FB
via IFTTT

No comments:

Post a Comment