Tuesday, August 25, 2020

सुशांत केस Live: स‍िद्धार्थ प‍िठानी से 5वीं बार पूछताछ शुरू, गेस्‍ट हाउस पहुंची CBI

के केस में मंगलवार को कुछ अहम खुलासे सामने आए हैं। रिया चक्रवर्ती की कुछ पुरानी वॉट्सऐप चैट सामने आई हैं जिसमें कथित तौर पर उनके तार ड्रग्स डीलिंग से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। रिया के इन चैट की जांच अब के साथ ही नारकोटिक्स कंट्रोल विभाग भी करेगा। दूसरी तरफ खुद को सुशांत का दोस्त कहने वाले की कॉल डीटेल्स से पता चला है कि वह सितंबर 2019 से सुशांत के संपर्क में ही नहीं थे। अब माना जा रहा है कि सीबीआई अपनी जांच की दिशा को और लोगों की तरफ भी शिफ्ट कर सकती है। जानें, अब तक के सभी बड़े अपडेट्स: पूछताछ के लिए गेस्ट हाउस पहुंचे सिद्धार्थ पिठानी की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए लगातार 5वें दिन बुलाया है। सिद्धार्थ पिठानी मुंबई के सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं, जहां सीबीआई की टीम ठहरी हुई है। अभी तक की पूछताछ ने सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई ने 13 जून और 14 जून की पूरी कहानी पूछी है। सुशांत के घर पर क्राइम सीन भी दो बार रीक्रिएट किया गया, जहां सिद्धार्थ के साथ ही कुक नीरज भी मौजूद थे। रिपोर्ट्स बताते हैं कि सिद्धार्थ अपने बयान पर स्‍थ‍िर नहीं हैं। पूछताछ में वह एक ही घटना पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं। इसके अलावा उनके बयान कुक नीरज और हाउस हेल्‍प केशव से भी मैच नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सीबीआई का शक गहरा रहा है। राज्य मानवाधिकार आयोग का कूपर हॉस्पिटल को नोटिस सुशांत सिंह राजपूत के केस में महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग ने कूपर हॉस्पिटल और मुंबई पुलिस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस इस बात पर जारी किया गया है कि आखिर रिया चक्रवर्ती हॉस्पिटल की मॉर्चरी में किस आधार पर दाखिल हुईं। नोटिस में उन नियमों की जानकारी मांगी गई है जिसके आधार पर रिया को मॉर्चरी में जाने दिया गया। बता दें कि सुशांत के पोस्टमॉर्टम के बाद रिया चक्रवर्ती लगभग 45 मिनट तक हॉस्पिटल की मॉर्चरी में मौजूद थीं। मुंबई पुलिस के दो अध‍िकारियों को समन सीबीआई ने मंगलवार को मुंबई पुलिस के दो अध‍िकारियों को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है। ये दो अध‍िकारी कौन हैं, इसको लेकर फिलहाल जानकारी नहीं है। संदीप सिंह से पूछताछ कर सकती है सीबीआई खुद को सुशांत का दोस्त कहने वाले संदीप सिंह की कॉल डीटेल्स से पता चला है कि वह सुशांत की मौत के 2 दिन बाद भी ऐम्बुलेंस ड्राइवर के संपर्क में थे। इसके अलावा कथित तौर पर उनके दुबई कनेक्शन की बातें सामने आई हैं। संदीप सिंह सुशांत से पिछले 10 महीने से संपर्क में नहीं थे और ऐसे में एकदम से उनका सामने आना चौंकाने वाला है। माना जा रहा है कि सीबीआई पूछताछ के लिए संदीप सिंह को समन भेज सकती है। यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ पिठानी और नीरज से जारी रह सकती है पूछताछ सुशांत केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम सुशांत के फ्लैटमेट्स सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह से पूछताछ जारी रख सकती है। सीबीआई पिछले 5 दिनों से नीरज और सिद्धार्थ से लगातार पूछताछ कर रही है। अभी तक की पूछताछ में इन दोनों के बयान मैच नहीं कर रहे हैं। ऐसे में संभव है कि इनसे आगे भी पूछताछ जारी रहे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ja1EvO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment