अवधि- 2 घंटे 12 मिनट
डायरेक्टर- राजेश कृष्णन
रेटिंग- 3/5
कलाकार- कुणाल खेमू, रसिका दुग्गल, गजराज राव, विजय राज और रणवीर शौरी।
कहां देखें- ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर
कहानी:
नंदन (कुणाल खेमू) जो कि प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाला एक आम आदमी है, उसके हाथ एक रात पैसों से भरा सूटकेस लगता है, जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है। जहां पैसों के अभाव में नंदन और उसका परिवार जैसे-तैसे गुजारा कर रहा होता है, वहीं अब इस सूटकेस के हाथ लगने के बाद नंदन बड़े-बड़े सपने देखने लगता है। उस बैग को अपने घर ले आता है और उसे छुपाने की जद्दोजहद में लगा रहता है।
दूसरी तरफ मंत्री पाटिल जिसकी भूमिका गजराज राव ने निभाई है, वो बैग की हर संभव तलाश करवाता है और अपने विश्वासपात्र पुलिस वाले रणबीर शौरी को काम पर लगा देता है। वहीं विजय राज भी इस बैग के पीछे हैं। क्या नंदन इन पैसों से अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना पाता है या यह बैग और पैसे पाटिल के हाथ लग जाते हैं। इस बात का पता फिल्म देखने पर ही चलेगा।
रिव्यू:
डायरेक्शन की अगर बात की जाए तो राजेश कृष्णन का निर्देशन सटीक है। फिल्म में एक आम आदमी की व्यथा और करप्शन दोनों को ही कॉमेडी के ताने-बाने में गूंथा गया है। साथ ही फिल्म में ह्यूमर और क्राइम को भी बेहतरीन तरीके से पिरोया गया है। मिनिस्टर के रोल में गजराज राव अपने सटीक अभिनय के लिए एकबार फिर तारीफ के हकदार हैं, वहीं कुणाल खेमू ने एक आम आदमी की तकलीफ को बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया है।
कुणाल खेमू की पत्नी के किरदार में रसिका दुग्गल नजर आई हैं, जिन्होंने मिडिल क्लास हाउस वाइफ का किरदार बखूबी निभाया है। रणवीर शौरी ने इस फिल्म में पुलिस वाले का किरदार निभाया है। इस किरदार में वे काफी बेबाक और मजेदार लग रहे हैं। लोकल डॉन के रूप में विजय राज भी अपनी मजेदार एक्टिंग से दिल जीतने में कामयाब रहे हैं।
क्यों देखे?
यह फिल्म ह्यूमर से भरी हल्की-फुल्की कॉमेडी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Sw56r
No comments:
Post a Comment