Monday, August 24, 2020

परिवार का आरोप- सुशांत की मौत के बाद किचन में खाना बना रहे थे उनके फ्लैटमेट्स

के केस में रोजाना नए खुलासे और दावे किए जाते हैं। यह केस अब के हाथ में है और सीबीआई हर संभव ऐंगल से सुशांत की मौत जुड़े पहलुओं पर जांच कर रही है। सुशांत से जुड़े सभी नजदीकी लोगों से पूछताछ कर रही सीबीआई के सामने सुशांत की फैमिली की तरफ से एक और बड़ा दावा सुनने को मिला है। सुशांत की फैमिली से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि जिस दोपहर सुशांत की मौत हुई थी, उसके बाद उनके फ्लैटमेट्स किचन में खाना बना रहे थे। मौत के दिन रात को किचन में खाना बना रहे थे फ्लैटमेट्स हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई अभी सुशांत की मौत का सही समय पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है। पता चला है कि सीबीआई की टीम को सुशांत की मौत से जुड़ी कुछ बड़ी बातें पता चली हैं। टाइम्स नाऊ को सुशांत की फैमिली से जुड़े कुछ सूत्रों ने बताया है कि 14 जून को सुशांत के निधन के बाद जब उनकी फैमिली रात को उनके फ्लैट पर पहुंची थी तो वहां मौजूद सभी लोग बेहद सामान्य नजर आ रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के सभी फ्लैटमेट रात को किचन में खाना बना रहे थे जैसे कुछ हुआ ही ना हो। फ्लैट में मौजूद चारों लोगों से लगातार हो रही है पूछताछफैमिली सूत्रों का कहना है कि आखिर सुशांत की मौत के कुछ घंटों बाद ही घर में मौजूद चारों लोग इतना सामान्य व्यवहार कैसे कर सकते हैं। शायद इसीलिए सीबीआई लगातार पिछले 5 दिनों से कुक नीरज और पिछले 4 दिनों से से पूछताछ कर रही है। सिद्धार्थ और नीरज के अलावा सीबीआई लगातार सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत और केशव से भी पूछताछ कर रही है। सीबीआई को इन चारों लोगों के बयानों में भी फर्क नजर आ रहा है और शायद लगातार इनसे पूछताछ की जा रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QmbJtp
via IFTTT

No comments:

Post a Comment