Sunday, August 2, 2020

सुशांत जो सिम कार्ड यूज कर रहे थे उनमें से कोई भी उनके नाम पर रजिस्टर्ड नहीं था, लेकिन एक कार्ड सिद्धार्थ पिठानी के नाम पर मिला- बिहार पुलिस

बिहार पुलिस ने अपनी जांच में एक नया खुलासा किया है। पिछले कई दिनों से यह बात कही जा रही थी कि सुशांत ने कई सारे सिम कार्ड बदले थे। लेकिन ताजा बयान के अनुसार सुशांत द्वारा जिन सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा था, उनमें से कोई भी उनके नाम पर रजिस्टर्ड नहीं था। उनमें से एक उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी के नाम पर लिया गया था। अब बिहार पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) पर नज़र रख रही है।

दिशा सलियन के घर पहुंची टीम

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बिहार पुलिस ने कहा है कि वे अब सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन के परिवार से भी पूछताछ करने जा रहे हैं। बिहार पुलिस की टीम फोन पर उनसे संपर्क करने की लगातार कोशिशों के बाद भी सफल नहीं हो पाई थी। इसलिए अब वे उनके घर पर पूछताछ करने पहुंच गए हैं।

##

पब्लिसिटी के लिए पूछताछ कर रही थी मुंबई पुलिस- आरके सिंह

इस बीच केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने भी कहा है कि लोग मांग कर रहे हैं कि सुशांत का केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया जाए। मैं महाराष्ट्र सीएम के पास ले गया था, लेकिन वे इसके पक्ष में नहीं हैं। सीबीआई जांच न्याय के लिहाज से इस मामले लिए बेहतर ऑप्शन होगा और सुशांत का परिवार भी यही चाहता था है। उन्होंने आगे कहा- मुंबई पुलिस ने अभी तक केस में कुछ नहीं किया है। वह केवल पब्लिसिटी के लिए लोगों से पूछताछ कर रही थी। उन्होंने एक भी एफआईआर दर्ज नहीं की और न ही यह बताया कि उन्हें किस पर शक है या वे किसकी जांच कर रहे थे। अब इस मामले में एक एफआईआर पटना में की गई है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
None of the SIM cards that Sushant was using were registered in his name, but a card was found in the name of Siddharth Pithani - Bihar Police


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hRmtvA

No comments:

Post a Comment