Saturday, August 8, 2020

सुशांत के असिस्टेंट रह चुके सबीर अहमद ने बताया, 'रिया ही सबकुछ करती थी'

के करीबियों का मानना है कि से मिलने के बाद वह पूरी तरह से बदल गए थे। उनके कुछ दोस्तों ने यह भी कहा कि रिया ने उनको सबसे दूर कर दिया था। अब सुशांत के गुजरने के बाद उनके पिता ने भी रिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सुशांत को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया। बीते दिनों सुशांत के पीए रहे अंकित आचार्या ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि रिया के जिंदगी में आने के बाद वह काफी डल हो गए थे। अब उनके एक और पूर्व असिस्टेंट सबीर अहमद ने भी ऐसे खुलासे किए हैं। रिया से लेनी पड़ती थी इजाजत साबिर ने पिंकविला को बताया कि रिया ने सुशांत को लोगों की पहुंच से दूर कर दिया था और उनका पुराना स्टाफ निकाल दिया था। वह बताते हैं, 'पता नहीं यह कितना सच है लेकिन कुछ लोग जो हमारे जाने के बाद काम कर रहे थे, वे बताते हैं कि उन्हें हर बात के लिए रिया से पूछना पड़ता था।' सबकुछ करती थी रिया साबिर ने बताया कि जब हम कैप्री हाइट्स में थे, जबकि ये ड्युप्लेक्स था फिर भी मैं तो उसी फ्लोर पर रहता था क्योंकि हमें सुबह सुशांत सर को जगाना होता था। उन्होंने बताया कि नए स्टाफ से हमने सुना था कि उन्हें सुशांत सर तक जाने की इजाजत नहीं थी, 'सब कुछ रिया को ही बोलना पड़ता था और वह ही सबकुछ करती थी।' काले पड़ गए थे होंठ इससे पहले पीए रहे अंकिता आचार्या ने बताया था कि रिया के साथ रहने के बाद सुशांत काफी डल हो गए थे। उन्होंने बताया था कि एक बार जब वह सुशांत से मिलने गए थे तो उनकी स्माइल गायब हो गई थी, डार्क सर्कल्स हो गए थे और उनके लिप्स ब्लैक हो गए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PD0DA0
via IFTTT

No comments:

Post a Comment