सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत की इस घटना के कुछ दिनों पहले ही उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियन मृत पाई गई थीं, जिनके बारे में खबरें ये आईं कि उन्होंने 14वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। सुशांत के पिता द्वारा दर्ज एफआईआर में दिशा सालियन की मौत का भी जिक्र है, जिसमें कहा गया है कि उनकी मौत को लेकर ऐक्टर काफी घबरा गए थे। अब बॉलिवुड की सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट कर दिशा सालियन के मौत की जांच और सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट कर कहा है इस केस में दिशा सालियन की मौत की जांच होनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा है कि इस केस को इग्नोर क्यों किया जा रहा है? सिमी ग्रेवाल का कहना है कि दिशा के मौत की जांच सुशांत के केस से जुड़ी साजिश तक ले जा सकती है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'दिशा की मौत की जांच जरूर होनी चाहिए। इसे इग्नोर क्यों किया जा रहा है? यह उन साजिशों का सच बयां करेगी जो सुशांत की मौत से जुड़ी है। सुशांत केस में सीबीआई जांच होनी बहुत जरूरी है। हमें सच चाहिए, हम चुप नहीं बैठ सकते।' बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और रूममेट सिद्धार्थ पिठानी ने बताया कि जब सुशांत सिंह राजपूत को उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान की बारे में पता चला तो वह काफी डिस्टर्ब हो गए। इसके बाद सुशांत ने समाचारों में पढ़ा 'सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान ने खुदकुशी की'। इन समाचारों ने उन्हें बहुत प्रभावित किया। सुशांत ने सवाल किया इन सब में उनके नाम का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है। उस रात उसने देखा कि सुशांत बहुत लो फील कर रहे थे। वह इतना परेशान थे कि बार-बार उनका नाम क्यों इस्तेमाल किया जा रहा था। सुशांत का कहना था कि दिशा बहुत कम समय के लिए उनकी मैनेजर थीं और उनसे लाइफ में सिर्फ में एक बार मिले थे। सिद्धार्थ ने जूम टीवी को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि कुछ दिन पहले ही सुशांत ने दिशा को अपने मैनेजर के लिए नियुक्त किया था और अब वह कुछ ऐसा करती है तो समाचार में आता है कि सुशांत की मैनेजर ने खुदकुशी कर ली। वह खबर पढ़कर रोता रहा। सुशांत की बहन मीतू उस समय वहां थी और उन्होंने उसकी देखभाल की। रिया ने जिस दिन सुशांत को छोड़ा, उनकी बहन मीतू उसके साथ रहने आईं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3giUKn4
via IFTTT
No comments:
Post a Comment