के फ्लैटमेट सुर्खियों में हैं। जब सुशांत की मौत हुई उस वक्त वह घर पर ही थे। अब सिद्धार्थ ने बताया है कि उस दिन आखिर क्या हुआ था। वह डेड बॉडी देखने वाले पहले शख्स थे। उन्होंने 14 जून को जो हुआ उस बारे में डिटेल में बताया है। जब पता चला नहीं खोल रहे दरवाजा सुशांत केस में का नाम आने के बाद उनके कई करीबियों के बयान सामने आ रहे हैं। सुशांत के साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी ने जूमटीवी से बातचीत में उस दिन के बारे में बताया है। पिठानी बताते हैं कि उस वक्त वह सुबह की चाय ले रहे थे तभी उनके कुक केशव ने बताया कि सुशांत ने रूम लॉक कर लिया है और वह खोल नहीं रहे। कुक ने उन्हें बताया कि वह सुशांत से पूछना चाहते हैं कि लंच में क्या खाएंगे। सिद्धार्थ ने जब सुशांत का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। फिर सिद्धार्थ ने नीचे उतरकर दीपेश को बताया कि सुशांत दरवाजा नहीं खोल रहे। जोर-जोर से पीट रहे थे दरवाजा सिद्धार्थ ने बताया कि दोनों लोगों ने पूरा घर छान मारा दूसरी चाबी ढूंढ़ने के लिए। वह बताते हैं, हम बहुत देर तक दरवाजा खटखटाते रहे और यह इतनी जोर से था कि नीचे तक आवाजें सुनी जा सकती थीं। फाइनली हमने सोचा कि चाबी वाले को बुलाते हैं। तब तक मैंने मीतू दीदी को फोन करके बताया कि सुशांत दरवाजा नहीं खोल रहे। ठंडे पड़ चुके थे सुशांत उन्होंने बताया, हमने चाबी वाले को बुलाया और दरवाजा खुलने के बाद हमने उसे वापस भेज दिया। हमने उसे पैसे दिए। मैं पहला शख्स था जिसने दरवाजा खोलकर सुशांत को इस हालत में देखा। यह बहुत डरावना था।' सिद्धार्थ बताते हैं, मैंने तुरंत पुलिस को फोन किया और नब्ज चेक की लेकिन कुछ नहीं था वह ठंडे पड़ चुके थे। परिवार के निर्देश पर मैंने वो कपड़ा काट दिया जो यूज हुआ था। दिपेश और मैंने उन्हें वहां से हटाया और आराम से बेड पर लिया दिया। तब तक मीतू दीदी भी आ चुकी थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31dtwrN
via IFTTT
No comments:
Post a Comment