Wednesday, July 1, 2020

K-Pop के BLACKPINK गर्ल गैंग ने 'परदेसिया' गाने पर मचाया धमाल, डांस वीडियो वायरल

इंटरनेट पर हिंदी गानों के कई मैशअप आपको देखने को मिले होंगे। सोचिए कैसा लगेगा साउथ कोरियन बैंड बॉलिवुड गानों पर डांस करे तो कैसा लगेगा। BTS के 'चुनरी चुनरी' गाने के बाद अब पॉप्युलर K-Pop बैंड का एडिटेड वीडियो वायरल है। इसमें बैंड गर्ल्स रेखा के गाने 'परदेसिया' पर डांस करती नजर आ रही हैं। स्टेप्स पर एकदम सूट कर रहा है गाना सोशल मीडिया पर गानों के एडिटेड मैशअप काफी पॉप्युलर हैं। अब K-pop बैंड के 'How You Like That' गाने को परदेसिया बना दिया गया। इंटरनेट पर यह काफी धूम मचा रहा है। देखकर आपको लगेगा कि बैंड गर्ल्स ने इसी गाने पर डांस किया है। खूब वायरल हुआ था 'चुनरी चुनरी' पहले सलमान खान की फिल्म 'बीवी नंबर 1' के गाने 'चुनरी चुनरी' पर BTS का डांस काफी पॉप्युलर हो चुका है। मजेदार बात ये है कि जहां कई कोरियन बैंड्स को बॉलिवुड गानों के साथ एडिट किया जा रहा है वहीं सलमान खान की फिल्म 'भारत' कोरियन फिल्म 'Ode to My Father' की रीमेक थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gjvjRQ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment