Sunday, July 12, 2020

फिल्म 'सरबजीत' के ऐक्टर रंजन सहगल का निधन, कई अंगों ने काम करना कर दिया था बंद

पंजाबी और हिंदी के फिल्मों के जाने-पहचाने चेहरे ऐक्टर का केवल 36 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। रंजन ने रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म '' के अलावा कई पंजाबी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया था। रंजन ने 2017 की पंजाबी फिल्म 'माही एनआरआई' और 2014 की फिल्म 'यारां दा कैचअप' में भी काम किया था। रंजन मूल रूप से पंजाबी थे और चंडीगढ़ के रहने वाले थे। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से थिअटर स्टडीज में मास्टर्स डिग्री हासिल की थी। इसके बाद वह मुंबई चले गए और वहां उन्होंने कई फेमस टीवी सीरियलों जैसे 'रिश्तों से बड़ी प्रथा', 'तुम देना साथ मेरा', 'क्राइम पेट्रोल', 'सावधान इंडिया' में काम किया। बताया जा रहा है कि रंजन पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने साल 2014 में कॉस्ट्यूम डिजाइनर निव्या छाबड़ा से शादी की थी। रंजन सहगल के निधन से उनके फैन्स भी काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर शोक संदेश दे रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3h2JUll
via IFTTT

No comments:

Post a Comment