बच्चन परिवार के लिए बीते कुछ दिन आसान नहीं रहे। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में ऐडमिट किया गया जहां वे आइसोलेशन में हैं। भले ही जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई हो लेकिन इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवार के बाकी सदस्यों के कोविड पॉजिटिव होने से वह कितनी परेशान होंगी। इस बीच कुछ बाइकर्स ने जया का शांति से रहना मुश्किल कर दिया जो उनके इलाके में हर रात रेसिंग करते हैं। पुलिस पहुंची तब तक बाइकर्स गायब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो जया हर दिन की बदमाशियों से इतना परेशान हो गईं कि उन्होंने पुलिसवालों से इसकी शिकायत कर दी और मामले में दखल देने के लिए कहा। एक पुलिस अफसर ने बताया, 'जया बच्चन घर पर थीं जब बाइक रेसिंग हो रही थी। उन्होंने हमें कॉल किया और बाइकर्स को उपद्रव करने से रोकने को कहा। हमने उनके बंगले के पास एक टीम भेजी लेकिन तब तक बाइकर्स वहां से जा चुके थे।' नहीं हो पाई किसी बाइकर की पहचान बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले रात में जया बच्चन ने पुलिसवालों से शिकायत की। वह कई दिनों से यह सब झेल रही थीं, फिर जब बाइकर्स नहीं माने तो आखिरकार उन्हें शिकायत करनी पड़ी। अब तक किसी भी बाइकर की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, पुलिसवालों ने सीसीटीवी की मदद से बाइक के नंबर्स को ट्रेस कर लिया है। अब बाइकर्स की तलाश की जा रही है। NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WXjny9
via IFTTT
No comments:
Post a Comment