Saturday, July 25, 2020

Bad Boys for Life के हिंदी वर्जन के लिए शाहरुख खान हैं डायरेक्टर्स की पसंद

बॉलिवुड के बादशाह तो हैं ही। अब उन्हें '' के डायरेक्टर्स ने दुनिया का सबसे बड़ा स्टार बताया है। डायरेक्टर Adil el Arbi और Bilall Fallah इस फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान को देखना चाहते हैं। तीसरे पार्ट ने मचाया धमाल पहली 'बैड बॉयज' जिसमें विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस थे सन 1995 में रिलीज हुई और जबरदस्त सफल रही थी। साल दर साल यह कल्ट साबित हुई। 8 साल बाद 2003 में 'बैड बॉयज II' रिलीज हुई, इसे पहली की तुलना में खास तारीख नहीं मिली थी। हालांकि यह सफल रही थी। सेकंड पार्ट के रिलीज होने 17 साल बाद 'बैड बॉयज III' रिलीज हुई। इसका टाइटल था 'बैड बॉयज फॉर लाइफ'। यह फिल्म तीनों में फिल्मों में सबसे बड़ी हिट रही। इसके तुरंत बाद ही इसके सीक्वल की भी घोषणा हो गई। पहली दो फिल्मों की को माइकल बे ने डायरेक्ट किया था जबकि तीसरे पार्ट को Adil el Arbi और Bilall Fallah ने। बॉलिवुड वर्जन के लिए एक्साइटेड हैं डायरेक्टर्स हाल ही में इन दोनों से IANS को दिए इंटरव्यू में पूछा गया कि इसका हिंदी वर्जन बनने के बारे में क्या खयाल है? इस पर इन डायरेक्टर्स ने इसके हिंदी वर्जन के लिए शाहरुख खान को चुना। आदिल ने कहा, ऐसा करना सम्मान की बात होगी। बॉलिवुड दुनिया की सबसे बड़ी मूवी इंडस्ट्री है और हम मोरक्को से हैं। बॉलिवुड के बहुत फैन्स हैं। और बॉलिवुड में अभी भी शाहरुख खान सबसे बड़े स्टार हैं। इसलिए उम्मीद करते हैं कि वे (भारतीय डायरेक्टर्स) फिल्म में शाहरुख खान को लेंगे। वहीं बिलाल ने कहा, मैं 'बैड बॉयज' का बॉलिवुड वर्जन देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं। मैं इसके साथ खड़ा हूं। NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WQNbwc
via IFTTT

No comments:

Post a Comment