
के निधन से बॉलिवुड में शोक की लहर है। फिल्म इंडस्ट्री में वह अपने बेहतरीन वक्त के लिए हमेशा याद की जाएंगी। उन्हें लोग 'मास्टरजी' कहकर बुलाते थे और इंडस्ट्री में उनका काफी सम्मान था। वह बहुत मेहनती और काम की कद्र करने वाली थीं। क्या आप जानते हैं, वह शाहरुख खान को थप्पड़ भी मार चुकी हैं? जी हां, और यह बात खुद शाहरुख खान ने एक पुराने इंटरव्यू में बताई थी। 3 शिफ्ट्स में काम कर रहे थे शाहरुख एक न्यूज पोर्टल को दिए पुराने इंटरव्यू में शाहरुख खान ने इस पूरी घटना का जिक्र किया था। शाहरुख ने बताया था कि वह अपने शुरुआती दिनों में सरोज खान के साथ काम कर रहे थे। उस वक्त उन्हें 3 शिफ्ट्स में काम करना होता था। इसके चलते उन्होंने कह दिया था कि वह काम करके थक गए हैं। इस बात से नाराज होकर सरोज खान ने उनके गाल पर प्यार से थप्पड़ मारा और उन्हें समझाया कि उन्हें कभी नहीं कहना चाहिए कि काम ज्यादा है। सेट्स को मिस करती थीं सरोज बीते साल सरोज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें बॉलिवुड में काम मिलना बंद हो गया और वह सेट्स को मिस करती हैं। सलमान खान उनकी मदद करने आए थे और उन्हें काम दिलाने का वादा किया था। सरोज खान ने बॉलिवुड के लगभग सभी बड़े सिलेब्स के साथ काम किया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3iAtja2
via IFTTT
No comments:
Post a Comment