
कोरोना वायरस संकट के कारण मुंबई से हजारों लोग पलायन कर चुके हैं। कई लोगों के पास काम नहीं बचा। कई कलाकार भी काम न होने के कारण परेशान हैं। लेकिन देश में अनलॉक फेज वन की शुरुआत के साथ ही एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने ट्विटर के जरिए जरूरतंदों को जॉब ऑफर दिया है। खास तौर पर मुंबई के ही लोगों के लिए। इसके लिए उन्होंने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए हैं।
ट्रोलर से कहा- तुझे जरूरत लग रही है
इस ट्वीट के बाद कुछ लोगों ने रिचा को ट्रोल करने की कोशिश की। जिसके बाद उन्होंने एक ट्रोलर की क्लास लगा दी। ट्रोलर ने कहा था -मैडम आप कुनाल कामरा और स्वरा भास्कर को नौकरी पर रख सकती हैं। वैसे दोनों वेले ही रहते हैं। इसके जवाब में रिचा ने कहा था -उन्हें नौकरी की जरूरत नहीं पर तुझे जरूर लगती है।
##
लॉकडाउन के कारण टल गई शादी
बात अगर रिचा की पर्सनल लाइफ की करें तो रिचा, अली फजल के साथ शादी करने वाली हैं। इन दोनों की शादीअप्रैल में होने वाली थी। उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज के लिए अप्लायभी कर दिया था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के कारणदोनों की शादी टल गई है।
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MCIuAv
No comments:
Post a Comment