मंगलवार को खबर आई थी कि मुंबई में 28 साल की सिलेब्रिटी मैनेजर की बहुमंजिला इमारत से गिरने के कारण मौत हो गई। पहले इस मौत में आत्महत्या का ऐंगल निकाला जा रहा था लेकिन अब पुलिस का कहना है कि दिशा नशे की हालत में दुर्घटनावश बहुमंजिला इमारत से गिर गईं जिसके कारण उनकी मौत हो गई। घटना मंगलवार तड़के सुबह की है और पुलिस ने मामले में दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि दिशा सलियन अपने माता-पिता के साथ दादर में रहती थीं। वह सोमवार रात को अपने कुछ दोस्तों के साथ मलाड में आई थीं। ये सभी 12वीं मंजिल पर ऐक्टर रोहन रॉय के फ्लैट पर मौजूद थे। इस दौरान कुल 6 लोग मौजूद थे और ये लोग डिनर के बाद शराब पी रहे थे। दिशा सलियन भी नशे की हालत में थीं और वह खिड़की के पास आईं। नशे में तड़के 1 बजे खिड़की से गिरने के कारण दिशा की मौत हुई। पुलिस ने बताया है कि दिशा के दोस्तों ने लगभग सुबह 2.25 बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस पहुंची तो दिशा खून से लतपथ पड़ी हुई थीं। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। बाद में दिशा के शव को कांदिवली के शताब्दी हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। दिशा के शव से लिए गए नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिए भी भेजे गए हैं। पुलिस ने बताया है कि दिशा के पैरंट्स ने भी किसी भी तरह की साजिश या हत्या का अंदेशा नहीं जताया है। हालांकि उन्होंने यह जरूर बताया है कि दिशा कुछ दिनों से अपने काम को लेकर परेशान थीं। पुलिस का कहना है कि अभी वह निश्चित तौर पर नहीं कह सकते कि यह आत्महत्या है या दुर्घटना क्योंकि दिशा नशे में थीं और उनके दोस्तों के बयान अभी तक नहीं लिये गए हैं। बता दें कि दिशा सलियन ने बॉलिवुड की कई मैनजेमेंट और पब्लिक रिलेशन फर्म के साथ काम किया है। दिशा सलियन बंटी सजदेह के कॉर्नरस्टोन के साथ काम कर रही थी। वही, वह के अलावा वरुण शर्मा और भारती सिंह की भी एक्स मैनेजर रह चुकी हैं। वरुण शर्मा ने भी दिशा की अचानक मौत पर दुख जताया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YjQ74r
via IFTTT
No comments:
Post a Comment