Tuesday, June 9, 2020

जान्हवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' होने जा रही रिलीज, करण जौहर ने किया धमाकेदार प्रमोशन

जान्हवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गुंजन सक्सेना - द करगिल गर्ल' जल्द रिलीज हो रही है और इस फिल्म को लेकर करण जौहर ने एक बड़ी घोषणा कर डाली है। इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि जान्हवी की यह फिल्म OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी और अब करण जौहर ने खुद अनाउंस कर दिया है कि ये खबरें सच हैं। करण जौहर ने यह साफ कर दिया है कि फिल्म थिअटर में रिलीज नहीं होगी और इसे डिजिटल प्लैटफॉर्म पर ही लॉन्च किया जा रहा है। करण ने अपनी यह घोषणा के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पायल गुंजन सक्सेना की रियल स्टोरी जान्हवी कपूर अपनी आवाज में सुना रही हैं। करण ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'उनके प्रेरणादायक सफर ने इतिहास रच दिया, यह उनकी कहानी है। गुंजन सक्सेना - द करगिल गर्ल, जल्द आ रही है नेटफ्लिक्स पर।' वीडियो की शुरुआत रियल गुंजन सक्सेना की तस्वीरों के साथ होती है। जान्हवी अपनी आवाज में कह रही हैं, 'गुंजन सक्सेना, लखनऊ की एक छोटी सी लड़की, जिसका एक बहुत बड़ा सपना था। बड़ी होकर पायलट बनने का सपना, लेकिन जो दुनिया ये सोचती थी कि लड़कियां गाड़ी नहीं चला पातीं, क्या वो गुंजन को प्लेन उड़ाने देती? उस दीवानी को दुनिया की परवाह नहीं थी, बस अपने पापा पर भरोसा था, जो कहते प्लेन लड़का उड़ाए या लड़की, उसे पायलट ही कहते हैं।' इस वीडियो में वह आगे कह रही हैं, '1999 के कारगिल वॉर में गुंजन सक्सेना ने चीता हेलिकॉप्टर उड़ाया, देश की रक्षा की और वॉर जोन में जानेवाली पहली एयरफोर्स वुमन ऑफिसर बनकर हिस्ट्री बदल दी। आज इंडियन एयरफोर्स में 1600 से ज्यादा महिला ऑफिसर हैं, जो भारत की हर बेटी को अपने सपने पूरे करने का हौसला देती है। मैं आप औऱ आपकी फैमिली को गुंजन सक्सेना के सपने का हिस्सा बनने के लिए इन्वाइट करना चाहती हूं।' इसी वीडियो के साथ इस फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया गया है। हालांकि, इस पोस्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि फिल्म किसी तारीख को रिलीज होनेवाली है, लेकिन एक चीज जो साफ है कि फैन्स अब इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30oREcg
via IFTTT

No comments:

Post a Comment