
बॉलिवुड में महिमा चौधरी ने एक समय पर धमाकेदार एंट्री मारी थी। उन्होंने शाहरुख खान के साथ सुपरहिट फिल्म 'परदेस' से डेब्यू किया गया था। फिल्म के साथ ही महिमा की परफॉर्मेंस को भी काफी सराहा गया था और उस साल बेस्ट डेब्यू फीमेल ऐक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। महिमा इसके बाद बॉलिवुड में काफी ऐक्टिव रहीं लेकिन फिर एकाएक उनका करियर खत्म हो गया और वह लाइमलाइट से गायब हो गईं। हाल में महिमा चौधरी ने अपने सफल करियर में लगे ब्रेक पर चर्चा की। महिमा ने 'पिंकविला' को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि अजय देवगन और काजोल स्टारर फिल्म 'दिल क्या करे' के सेट पर उनके साथ भयंकर ऐक्सिडेंट हुआ था। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में वह स्टूडियो जा रही थीं तभी उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। कार का शीशा टूटकर महिमा के चेहरे में घुस गया था। महिमा ने अपने ऐक्सिडेंट को याद करते हुए कहा कि उस समय उन्हें लग रहा था जैसे वह मरने वाली हैं। उन्होंने कहा कि ऐक्सिडेंट के बाद वह अपना चेहरा आइने में देखकर घबरा गई थीं। महिमा ने बताया कि उनके चेहरे से कांच के 67 टुकड़े निकाले गए थे। इस दौरान महिमा को काफी फिल्में छोड़नी पड़ीं। महिमा का कहना है कि बॉलिवुड में उन्हें अच्छी भूमिकाएं मिलनी ही बंद हो गईं। हालांकि वह दोबारा फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं। महिमा ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह 'तुम्हारी सुलु' में विद्या बालन के निभाए गए किरदार जैसे रोल्स करना पसंद करेंगी। बता दें कि महिमा की साल 2006 में बिजनसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी हुई थी। बाद में 2013 में बॉबी और महिमा का तलाक हो गया। महिमा अब एक बेटी की सिंगल मदर हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2BLqeTr
via IFTTT
No comments:
Post a Comment