
भारत के सबसे बड़े मल्टी चैनल नेटवर्क्स (एमसीएन) में से एक आईएलएन स्टूडियो ने भारत का पहला डिजिटल-ओनली म्यूजिकल रिऐलिटी शो SMULE ‘1, 2, 3... रियाज’ लॉन्च किया है। इस शो में पंजाबी स्टार जस्सी गिल, ‘तारीफन’ सेंसेशन लीसा मिश्रा और आईडीवा की कलाकार कुशा कपिला दिखाई देंगे। इस शो में मेंटर्स अपने दल के संगीत प्रेमियों को हर सप्ताह एक गाने का चैलेंज देंगे और वो SMULE ऐप पर उनके साथ गाना भी गाएंगे। सप्ताह के विजेताओं को उनके साथ ऑरिजनल म्यूजिक विडियो में गाने और अभिनय करने का मौका मिलेगा। जानें, मेंटर्स ने क्या कहा जस्सी गिल ने कहा कि यह प्रयास अद्वितीय है और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। कुशा कपिला ने कहा कि सिंगिंग मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि मैं खुद को एक प्रेफेशनल सिंगर नहीं बल्कि एक फुल-ऑन सिंगर मानती हूं और हमारा शो सिंगिंग के प्रति प्रेम के बारे में है। लीसा मिश्रा ने कहा कि मुझे लोग उस सितारे के रूप में जानते हैं, जिसकी खोज इंटरनेट पर हुई। बेहतरीन प्रतिभाओं की तलाश के लिए डिजिटल प्लेटफार्मस एक शानदार माध्यम है। SMULE प्रेजिडेंट बिल ब्रैडफोर्ड ने कही यह बात SMULE प्रेजिडेंट बिल ब्रैडफोर्ड ने कहा कि भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मॉर्केट है। यहां पर युवा यूजर्स म्यूजिक सीखते हैं और म्यूजिक बनाने में रुचि रखते हैं लेकिन जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती जाती है तो उनकी यह रुचि पीछे रह जाती है। इस साझेदारी से हम हर किसी को सिंगिंग की अपनी रुचि पूरी करने, परफॉर्म करने और स्टार बनने का अवसर दे रहे हैं। 14 फरवरी से शुरू हुआ शो 14 फरवरी, 2020 से शुरू होने वाले इस मुकाबले में 12 हफ्ते में 36 विजेता चुने जाएंगे। हर हफ्ते एक नए चैलेंज के साथ उभरते हुए हर सिंगर/आर्टिस्ट को तीन मेंटर्स के साथ ऑल एक्सक्लुसिव #123Riyaaz म्यूजिक विडियो में दिखाई देने के अनेक अवसर मिलेंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2SqW3qr
via IFTTT
No comments:
Post a Comment