Monday, February 3, 2020

ये फिल्में न देखतीं तो हिना खान के लिए 'डरना' आसान न होता

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और फिर टीवी रिऐलिटी शो 'बिग बॉस' से घर-घर में फेमस हुईं ऐक्ट्रेस अब बॉलिवुड में कदम रख चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म '' रिलीज के लिए तैयार है और इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। हिना की यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसके एकतरफा प्यार में एक लड़का उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक कर उसे ब्लैकमेल करता है। ऐसे की अपने किरदार की तैयारी अपनी इस फिल्म के लिए हिना ने खास तैयारियां की थीं। उन्होंने अपने किरदार को बेहतर तरीके से पर्दे पर उतारने के लिए की 'डर' और की 'अंजाम' देखी थी। इस बारे में उन्होंने कहा, 'जाहिर तौर पर मैंने इन फिल्मों को पहले भी देखा था लेकिन मैंने इन्हें फिर से देखा। इन फिल्मों ने मुझे यह बताया कि जब कोई व्यक्ति आपका पीछा करता है तो आपको सायकलॉजिकली और इमोशनली कैसा महसूस होता है।' किरदार समझने में मिली मदद हिना ने कहा, 'जूही के किरदार से मुझे यह समझने में मदद मिली कि कैसे एक स्वतंत्र और खुश रहने वाली महिला के मन में डर बैठ जाता है। मुझे भी फिल्म अपने किरदार में यही ट्रांजिशन दिखाना था। मुझे खुशी हैं कि प्रेरित होने के लिए मेरे पास यह फिल्में थीं जिनमें माधुरी और जूही ने ऐसी स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस दी थीं और मुझे मेरे किरदार को निभाने में मदद की। हालांकि ये दोनों फिल्में और हमारी फिल्म बिल्कुल अलग हैं।' बता दें कि 'अंजाम' और 'डर' दोनों ही फिल्मों में शाहरुख खान ने विलन की भूमिका निभाई थी जो हिरोइन का पीछा करता है। हिना खान की 'हैक्ड' का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया है और इसमें रोहन शाह और मोहित मल्होत्रा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 7 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2H4duHb
via IFTTT

No comments:

Post a Comment